Nawada News : पत्नी की बेवफाई से डिप्रेशन में आया युवक, फांसी लगाकर दी दी जान, शादी के 10 माह ही बीते थे
पत्नी की बेवफाई से डिप्रेशन में आया युवक, फांसी लगाकर दी दी जान, शादी के 10 माह ही बीते थे
नवादा लाइव नेटवर्क।
पत्नी की बेवफाई से परेशान युवक की दिमागी हालत खराब हो गई। अंततः उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। घटना नवादा नगर के बुंदेलखंड सहायक थाना क्षेत्र के डोभरा मोहल्ले की है। युवक को शक था कि पत्नी के किसी से नाजायज संबंध हैं।
सूचना पर पहुंची बुंदेलखंड थाना की पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल की। और पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दी।
मृतक युवक ट्विंकल कुमार के पिता प्रमोद कुमार ने बताया कि 02 मई 2022 को जिले के वरिसलीगंज थाना क्षेत्र के गौडा गांव निवासी प्रमोद पंडित की पुत्री स्वीटी कुमारी से बेटे की शादी हुई थी।
शादी के दो महीने बाद ही बहु अपने मायके चली गई थी।इसके बाद से ट्विंकल डिप्रेशन में चला गया था और आज घर में फासी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया।
मृतक युवक झरझरिया (जुगाड़ वाहन) बनाने और बेचने का काम किया करता था।
घटनास्थल पर पहुंचे बुंदेलखंड थाना के एसआई विनय कुमार ने बताया की प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि पत्नी की बेवफाई से परेशान होकर युवक ने आत्महत्या किया है। वैसे, सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है।
No comments