Nawada News : 71 नशेड़ी और शराब धंधेबाज गिरफ्तार, उत्पाद विभाग ने नवादा में चलाया विशेष अभियान
71 नशेड़ी और शराब धंधेबाज गिरफ्तार, उत्पाद विभाग ने नवादा में चलाया विशेष अभियान
नवादा लाइव नेटवर्क।
मद्य निषेध एवं उत्पाद विभाग द्वारा सोमवार को जिले के विभिन्न हिस्से में विशेष अभियान चलाया गया। इस दौरान 71 लोगों की गिरफ्तारी की गई। इसमें बेचने और पीने वाले शामिल थे।
अधीक्षक मद्य निषेध अनिल कुमार आजाद ने बताया कि नगर थाना क्षेत्र के मिर्जापुर, थाना मुफस्सिल के झिटकौरा, ओढ़नपुर, नहर पर, अकौना, थाना पकरी बरामा के गांधी टोला, मडवा, थाना कौआकोल के लोहसिहानी, वृंदावन एवं एवं रजौली थाना के रजौली चेकपोस्ट एवं बाजार के विभिन्न क्षेत्रों में छापामारी की गई। कुल 71 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया, जिसमें 19 बेचने एवं 52 पीने वाले शामिल हैं। इस दौरान सैकड़ों लीटर शराब की बरामदगी भी की गई।
देखें वीडियो _
श्रीआजाद ने कहा कि शराबबंदी कानून का सख्ती से अनुपालन जिले में कराया जा रहा है। किसी को भी इस कानून के उल्लंघन की छूट नहीं दी जाएगी। कार्रवाई लगातार जारी है।
No comments