Header Ads

Breaking News

Nawada News : सांसद विवेक ठाकुर पहुंचे मॉडर्न कैंपस, अमित शाह के कार्यक्रम के लिए दिया न्योता

 


सांसद विवेक ठाकुर पहुंचे मॉडर्न कैंपस, अमित शाह के कार्यक्रम के लिए दिया न्योता

नवादा लाइव नेटवर्क।

राज्य सभा सदस्य विवेक ठाकुर बुधवार को नवादा पहुंचे। इस क्रम में वे मॉडर्न शैक्षणिक समूह परिसर भी पहुंचे। उन्होंने मॉडर्न शैक्षणिक समूह के सचिव डॉ शैलेश कुमार से मुलाकात की और 25 फरवरी को बापू सभागार पटना में आयोजित किसान नेता दंडी सन्यासी स्वामी सहजानंद सरस्वती की जयंती समारोह में शामिल होने का न्योता दिया। इस मौके पर मौजूद लोगों के बीच डॉ शैलेश ने उनका स्वागत किया और कार्यक्रम में पूरी सहभागिता का आश्वासन दिया। 


उन्होंने कहा कि आप बिहार ही नहीं बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर काम कर अपनी अमिट छाप छोड़ें ऐसी हमारी मंगल कामना है। उन्होंने स्वामी जिनकी जयंती मानने और आयोजन में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को आमंत्रित करने के लिए सांसद श्रीठाकुर को धन्यवाद दिया। कहा कि किसान नेता को याद करना किसानों के हित में आवश्यक है। इस मौके पर कई बीजेपी नेता_कार्यकर्ता सहित डॉ शैलेश के सहयोगी मौजूद थे। 







No comments