Header Ads

Breaking News

Nawada News : महाशिवरात्रि पर्व को ले डीएम_एसपी ने अधिकारियों को दिया जरूरी निर्देश, शांतिपूर्ण पर्व आयोजित करने को व्यापक तैयारियां

 


महाशिवरात्रि पर्व को ले डीएम_एसपी ने अधिकारियों को दिया जरूरी निर्देश, शांतिपूर्ण पर्व आयोजित करने को व्यापक तैयारियां

नवादा लाइव नेटवर्क।

 डीएम नवादा श्रीमती उदिता सिंह और एसपी अंब्रिश राहुल द्वारा  18 फरवरी को मनाए जाने वाले महाशिवरात्रि पर्व को शांतिपूर्ण ढ़ंग से संपन्न कराने एवं विधि-व्यवस्था संधारण हेतु अनुमंडल पदाधिकारियों, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों, अंचलाधिकारियों, प्रखंड विकास पदाधिकारियों एवं थाना प्रभारियों से फीडबैक लिया और महत्वपूर्ण निर्देश दिए हैं।

        अधिकारियों द्वारा बताया गया कि 18 फरवरी को शाहपुर ओपी अन्तर्गत शाहपुर चौक से देवन विगहा तक शोभा यात्रा निकाले जाने का कार्यक्रम निर्धारित है। थाना वारिसलीगंज अन्तर्गत ग्राम ठेरा में 18 से 19 फरवरी तक मेला आयोजित है। साथ ही बाजार के हनुमान मंदिर-गुमटी रोड-बाईपास होते हुए पुनः वापस हनुमान मंदिर तक शोभा यात्रा निकाली जाएगी। 

 थाना पकरीबरावां एवं थाना धमौल अन्तर्गत प्रखंड कार्यालय पकरीबरावां के पास स्थित मंदिर से कौआकोल बस स्टैंड पकरीबरावां तक शोभा यात्रा निकाली जाएगी। कुल 04 स्थानों ग्राम-धमौल, जसत, पड़रिया एवं बड़ी गुलनी में शोभा यात्रा का कार्यक्रम है। इसी तरह अनुमंडल नवादा एवं अनुमंडल रजौली अन्तर्गत चयनित स्थानों से शोभा यात्रा का कार्यक्रम निर्धारित है।

        अनुज्ञप्ति निर्गत निर्गत करने वाले पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि पर्व के दौरान सभी जुलूस/शोभा यात्रा के पास निश्चित रूप से अनुज्ञप्ति हो एवं निर्गत सभी अनुज्ञप्तियों का सत्यापन अवश्य करा लेंगे।

           अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर ,रजौली ,एसडीपीओ, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी ,थाना अध्यक्ष आदि पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि जुलूस/सोभा यात्रा हेतु समय का निर्धारण, मार्ग का सत्यापन एवं शांति समिति का गठन एवं क्रियाशील करना सुनिश्चित करेंगे। 

शोभा यात्रा/जुलूस के समय डीजे पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा तथा किसी सम्प्रदाय विशेष या व्यक्ति विशेष को आहत करने वाला नारे निकालना वर्जित रहेगा, अन्यथा समिति के आयोजक या अनुज्ञप्तिधारी के विरूद्ध आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जायेगी*। 

  सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि महाशिवरात्रि पर्व में जुलूस के दौरान किसी भी प्रकार के अस्त्र-शस्त्र, लाठी आदि का प्रदर्शन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। सभी अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एवं थानाध्यक्ष को स्पष्ट निर्देष दिया गया कि धारा 107 एवं 116 (3) के अन्तर्गत निष्चित रूप से कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे।

 संवेदनशीलता के मद्देनजर भी धारा 107 एवं 116 (3) के तहत कार्रवाई करते हुए सीसीए का प्रस्ताव समर्पित करने का निर्देश दिया गया। अधीक्षक, मद्य निषेध, नवादा एवं संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि अवैध शराब के विरूद्ध छापामारी करना सुनिश्चित करें। शोसल मीडिया पर पैनी नजर रखी जायेगी। जबरन चन्दा वसूली नहीं किया जाना, नाच-गान हेतु स्टेज, मंच आदि का निर्माण पर रोक, बिना स्काॅट का शोभा यात्रा नहीं निकाली जायेगी। 

जॉइंट ऑर्डर जारी

 महाशिवूरात्रि पर्व शांतिपूर्ण ढ़ंग से मनाने एवं विधि-व्यवस्था संधारण के लिए उमेश कुमार भारती अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर एवं उपेन्द्र प्रसाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नवादा सदर द्वारा संयुक्त आदेश जारी किया गया है। महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर भगवान शिव के बरात की झांकी निकाली जाती है, एवं कई कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाता है। विशेषकर महिलाओं द्वारा शिवाला में देर रात तक पूजा अर्चना तथा भजन कीर्तन भी किया जाता है एवं देर रात्रि तक शिवालयों में महिलाओं एवं बच्चों को आने-जाने से विधि-व्यवस्था की संभावना बनी रहती है।

विधि-व्यवस्था संधारण करने के लिए नवादा जिला में कुल 80 स्थानों पर दण्डाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है साथ ही सभी स्थानों पर सशस्त्र/लाठी बल की भी प्रतिनियुक्ति की गयी है। 

        सभी प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि दिनांक 17.02.2023 को 03ः00 बजे अप0 से 10ः00 बजे रात्रि तक एवं दिनांक 18.02.2023 को प्रातः 05ः00 बजे सुबह से पूजा की समाप्ति तक ससमय अपने-अपने प्रतिनियुक्त स्थान पर उपस्थित रहकर शांतिपूर्ण विधि-व्यवस्था संधारित करना सुनिश्चित करेंगे। गष्ती दल दंडाधिकारी को निर्देशदिया गया है कि उक्त तिथि को अपने-अपने स्थान पर उपस्थित रहकर जुलूस पर कड़ी निगरानी रखते हुए गस्ती कार्य करना सुनिश्चित करेंगे।








No comments