Header Ads

Breaking News

Road Accident : बोलेरो की टक्कर में बाइक सवार युवक की हुई मौत, घर_परिवार में मचा कोहराम

 


सड़क दुर्घटना : बोलेरो की टक्कर में बाइक सवार युवक की हुई मौत, घर_परिवार में मचा कोहराम

नवादा लाइव नेटवर्क।

रविवार की देर रात्रि में रजौली_गया एसएच 70 पर नवादा जिले के सिरदला थाना क्षेत्र के जमुगाय गांव के समीप एक बोलेरो ने बाइक सवार को टक्कर मार दिया। जिससे बाइक बिजली पोल से जा टकराई। 

हादसे में बाइक सवार गंभीर रूप से जख्मी हो गया। ग्रामीणों की सूचना पर एम्बुलेंस के साथ मेडिकल टीम पहुंची और लहूलुहान बाइक सवार को उठा कर सिरदला पीएचसी ले गई। जहां उपस्थित चिकित्सक डॉ ऋषिकांत कुमार ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मृतक के पॉकेट से बरामद मोबाइल से परिजनों को सूचना दी गई। मृतक की पहचान रजौली थाना स्थित उपरतंडा निवासी उदय सिंह के पुत्र बलिराज कुमार सिंह के रूप में हुई।

 परिजनों के मुताबिक बलिराज ठेकाही स्थित अपनी मौसी के यहां गया हुआ था। जहां से देर शाम को घर लौट रहा था। इसी दौरान हादसे का शिकार हुआ। 

बलिराज की मौत पर स्थानीय विधायक प्रकाशवीर ने गहरी संवेदना प्रकट की है। मृतक के घर में कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया है।

संवाद प्रेषण तक शव पीएचसी सिरदला में ही पड़ा हुआ था। इधर, घटना स्थल की सीमा को लेकर सिरदला और रजौली थाना की पुलिस के बीच विवाद है। अस्पताल से सूचना के बाद भी दोनों में से कोई थाना की पुलिस नहीं पहुंची। दोनों एक दूसरे का सीमा बता अपना पल्ला झाड़ रही है। ऐसे में लोगों में नाराजगी दिखी। चिकित्सक ने भी पुलिस के रवैए को सही नहीं बता रहे थे। 

रिपोट-मनोज कुमार, रजौली।






No comments