Header Ads

Breaking News

Nawada News : जस्ट अमेजिंग डांस सीजन 2 बिहार झारखंड का नवादा ऑडिशन संपन्न



जस्ट अमेजिंग डांस सीजन 2 बिहार झारखंड का नवादा ऑडिशन संपन्न

नवादा लाइव नेटवर्क।

डांस ऑडिशन में सैकड़ों कलाकारों ने भाग लेकर अपना हुनर दिखाया। रविवार को गार्डन पब्लिक स्कूल हरिशचंद्र स्टेडियम नवादा में डांस और ऑडिशन की प्रतियोगिता में सैकड़ों प्रतिभागियों ने भाग लेकर अपने अपने स्तर से डांस के जलवे की झलक दिखलाए।

 इस प्रतियोगिता में चयनित बच्चे सेमी फिनाले में जाएंगे। ऑडिशन में पटना के बिट्टू मेहता कोरियोग्राफर जज की भूमिका में रहे। कार्यक्रम में वरीय कलाकार श्रवण कुमार वर्णवाल, गार्डन पब्लिक स्कूल के निदेशक प्रमोद कुमार सिन्हा, डॉ पंकज कुमार सिन्हा, जैकी हैदर, वार्ड पार्षद गुड्डू पांडे, विकास कुमार, रूपक कुमार आदि उपस्थित रहे। 

 श्रीबरनवाल ने कहा कि प्रतिभा शहरों में ही नहीं, बल्कि कस्बों और गांवों में भी भरी पड़ी है। आवश्यकता है उन्हें सही मंच तक लाने की। जिनका प्रयास इस प्रतियोगिता के माध्यम से किया जा रहा है। आगे चलकर ऐसे ही प्रतियोगिता वाले लोग मुंबई के रियलिटी शो में छोटे पर्दे पर अपना अपना भाग आजमा सकेंगे। प्रतियोगिता में दूरदराज से सैकड़ों प्रतिभागी भाग ले रहे हैं। कार्यक्रम के आयोजन में संतोष कुमार राजपूत की अहम भूमिका रही ।

















No comments