Header Ads

Breaking News

Nawada News : गलत जख्म प्रतिवेदन मामले में नवादा के दो पूर्व सिविल सर्जन सहित 6 चिकित्सकों की मुश्किलें बढ़ी, अदालत ने लिया संज्ञान


डॉ. श्रीनाथ प्रसाद, तत्कालीन सिविल सर्जन 

गलत जख्म प्रतिवेदन मामले में नवादा के दो पूर्व सिविल सर्जन सहित 6 चिकित्सकों की मुश्किलें बढ़ी, अदालत ने लिया संज्ञान

नवादा लाइव नेटवर्क। 

गलत जख्म प्रतिवेदन से जुड़े मामले में नवादा जिले के दो पूर्ववर्ती सिवल सर्जन डा. श्रीनाथ प्रसाद और डा. विमल प्रसाद सिंह सहित चिकित्सकों डा. प्रभाकर सिंह, डा. एसडी अरैइयर की मुश्किलें बढ़ गई है। जबकि दो चिकित्सक डा. धनन्जय कुमार, डा. संजीत कुमार पहले से ही फंसे हुए हैं। इन सभी चिकित्सकों के खिलाफ अदालत ने संज्ञान लिया है। इन चिकित्सकों के अलावा जिला पार्षद अंजनी सिंह, जिला पार्षद के सहयोगी पंकज पाठक व मधोरन सिंह के विरूद्ध भी संज्ञान लिया गया है। 

व्यवहार न्यायालय के चतुर्थ अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी ने भादंवि की धारा 120बी, 467, 468 व 471 में घटना को प्रथम दृष्टया में सत्य पाते हुए संज्ञान लिया। मामला वारिसलीगंज थाना कांड संख्या 121/18 से जुड़ा है। 

बताया जाता है कि जिले के वारिसलीगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत कुटरी गांव निवासी अंजनी सिंह (जिला पार्षद) एवं अन्य ने अपने ही गाॅव के प्रोफेसर बलिराम सिंह को मारपीट कर गम्भीर रूप से जख्मी कर दिया था। इस संदर्भ में वारिसलीगंज थाना कांड संख्या-181/15 दर्ज कराया गया था। जिसमें अंजनी सिंह समेत कई लोगों को अभियुक्त बनाया गया था।

जख्मी बलिराम सिंह ने बाद के दिनों में जख्म प्रतिवेदन में छेड़छाड़ करने को लेकर आपत्ति दर्ज कराई थी। जिसके बाद मेडिकल बोर्ड का गठन किया गया था। मेडिकल बोर्ड द्वारा भी आरोपियों जिसमें जख्म प्रतिवेदन देने वाले चिकित्सक भी शामिल थे के बचाव का प्रयास किया गया था।


जिसपर पीड़ित प्रोफेसर द्वारा पुलिस के वरीय अधिकारियों से गुहार लगाई गई थी। तब जाकर जख्म प्रतिवेदन देने वाले चिकित्सकों डा. धनंजय कुमार और डा. संजीत कुमार सहित पूर्व के कांड 181/15 के आरोपितों के विरुद्ध एफआईआर वारिसलीगंज थाना कांड संख्या-121/18 दर्ज की गई थी।  इस कांड के अनुसार वारिसलीगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द के चिकित्सक डा. धनन्जय कुमार, सदर अस्पताल नवादा के चिकित्सक डा. संजीत कुमार के द्वारा जख्मी बलराम सिंह का चिकित्सा किया गया था। किन्तु अभियुक्त के मेल में आकर गलत जख्म प्रतिवेदन बनाया गया था। 

जख्मी बलिराम सिंह की शिकायत पर तत्कालीन सिविल सर्जन श्रीनाथ प्रसाद की अध्यक्षता में सदस्य चिकित्सक डा. विमल प्रसाद सिंह, डा. एसडी अरैइयर एवं डा. प्रभाकर सिंह ने जख्मी प्रोफेसर के इलाज से जुड़े दस्तावेजों का अवलोकन किया था। जिसमें वारिसलीगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द के चिकित्सक डा. धनन्जय कुमार, सदर अस्पताल नवादा के चिकित्सक डा. संजीत कुमार के द्वारा जारी जख्म प्रतिवेदन को आंशिक रूप से गलत बताया था। बता दें कि इस मामले में डा. संजीत और मधोरन सिंह 6_7 माह पूर्व ही गिरफ्तार हो चुके हैं। जबकि अंजनी सिंह और पंकज पाठक ने कोर्ट में समर्पण किया था। डा. धनंजय अग्रिम जमानत के लिए पटना हाईकोर्ट तक पहुंच गए थे। 

अब चार और चिकित्सकों के खिलाफ कोर्ट द्वारा संज्ञान लिया गया है। ऐसे में इन लोगों की परेशानियां भी बढ़ गई है। सभी को अदालत से जमानत लेना ही पड़ेगा। 

नवादा कोर्ट से रवि शंकर की रिर्पोट।








No comments