Nawada News : लाइसेंसी शस्त्रों का होगा सत्यापन, रामनवमी को लेकर डीएम ने दिए आदेश
लाइसेंसी शस्त्रों का होगा सत्यापन, रामनवमी को लेकर डीएम ने दिए आदेश
नवादा लाइव नेटवर्क।
रामनवमी पर्व को शांति और सौहार्द के माहौल में संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन द्वारा सभी एहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में सभी लाइसेंसी शस्त्रों के सत्यापन का आदेश डीएम उदिता सिंह के द्वारा जारी किया गया है।
आदेश के आलोक में रामनवमी त्योहार 2023 को शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के लिए जिले के सभी शस्त्रों का भौतिक सत्यापन किया जाना है। इसके लिए सभी अंचलाधिकारी और सभी थाना अध्यक्ष को आवश्यक निर्देश दिया गया है।
शस्त्रों का भौतिक सत्यापन 23 से 25 मार्च तक संबंधित थाना में किया जाएगा। इसके लिए संबंधित अधिकारियों को विस्तृत गाइडलाइन दिया गया है।
बता दें कि इसके पूर्व डीएम और एसपी अंब्रिश राहुल द्वारा सभी बीडीओ_सीओ और थानाध्यक्षों को रामनवमी, चैती छठ और रमजान शांतिपूर्ण आयोजित कराने के लिए जरूरी निर्देश दिया गया था। जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक में भी सभी सदस्यों से सहयोग की अपील की जा चुकी है। प्रशासन हर हाल में पर्व_त्योहारों को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने को प्रयासरत है।
No comments