Header Ads

Breaking News

Modern Campus : समर कैंप में दिखा कला और खेल का अनोखा संगम, खिलाड़ियों और संगीत प्रशिक्षुओं ने एक दूसरे को दिए टिप्स

  


समर कैंप में दिखा कला और खेल का अनोखा संगम, खिलाड़ियों और संगीत प्रशिक्षुओं ने एक दूसरे को दिए टिप्स

नवादा लाइव नेटवर्क।

मॉडर्न इंग्लिश स्कूल नवादा के द्वारा लगाए गए समर कैंप में शुक्रवार को बच्चों ने कला और खेल का अनोखा संगम दिखाया। 

मॉडर्न शैक्षणिक समूह के निदेशक डॉ अनुज कुमार ने बताया कि समर कैंप में आज एक नया प्रयोग खुद किया जो बच्चे संगीत सीख रहे हैं वे आज कुछ समय के लिए खिलाड़ियों को संगीत का प्रशिक्षण दिया। और खिलाड़ियों ने आज सभी कलाकारों को अपनी अपनी टीम का हिस्सा बनाकर खेल के अनेक टिप्स देकर मिलकर खेला। 


निदेशक ने बताया कि जैसे-जैसे समर कैंप अपने समापन की ओर बढ़ रहा है वैसे वैसे उनके कला कौशल में आश्चर्य जनक रुप से निखार आता जा रहा है। 


आज वर्ग 1 से 5 तक के जूनियर बच्चो को जुनियर विंग के प्राचार्या श्री मति वीना वर्णवाल के देखरेख में शिक्षिका रूपाली, लक्की, सीमा, पुजा, प्रिया , सारिका, स्वीटी के द्वारा बच्चो को की बोर्ड, पेंसिल वर्क, पेस्टिंग वर्क एवम खेल खेल में जीतना सीखों गेम करवाया गया।


यह समर कैंप उपप्राचार्य सुजय कुमार के देख रेख में चल रहा है। कैम्प को सफ़ल बनाने में शिक्षक उमेश पांडेय, सुनील कुमार, कुणाल कुमार, वंदना कुमारी, अनील विश्वकर्मा, पुरूषोत्तम कुमार, द्वारिका प्रसाद लगे हैं।




No comments