Header Ads

Breaking News

Modern Campus : समर कैंप में निखरकर आने लगी प्रतिभा, नित्य नई विधाओं को उत्साह और लगन से सीख रहे बच्चे

 


समर कैंप में निखरकर आने लगी प्रतिभा, नित्य नई विधाओं को उत्साह और लगन से सीख रहे बच्चे

नवादा लाइव नेटवर्क।

मॉडर्न इंग्लिश स्कूल में चल रहे आठ दिवसीय समर कैंप के पांचवे दिन बच्चों ने आर्ट एंड क्राफ्ट, योगा, एरोबिक्स, पेपर फ्लावर मेकिंग, स्कल्पचरड्राइंग, पेंटिंग, रेन डांस, एडवेंचर कैंप आदि गतिविधियों में उत्साह पूर्वक शामिल हुए। 

 देखें वीडियो...


 समर कैंप के दौरान बच्चों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। बच्चों को वाटर गेम, टेबल एटीकेट एवं पार्टी एटीकेट के साथ-साथ म्यूजिक, डांस एवं दैनिक जीवन से जुड़े विभिन्न कौशल सिखाए जा रहे हैं। 


सबसे पहले सभी विधाओं के बच्चे योगाभ्यास और प्रभु वंदना करते हैं फिर अपने अपने विधा सीखने में लग जाते है। विद्यालय के निदेशक डॉ अनुज कुमार ने कहा कि समर कैंप के माध्यम से जहां बच्चों का मानसिक तनाव कम होता है, वहीं दूसरी ओर उन्हें ढेर सारी गतिविधियां भी सीखने को मिलती हैं। बेहतर व गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा के साथ साथ बच्चों में कई अन्य प्रतिभाओं को निखारने को लेकर प्रयास किए जा रहे हैं और यह निरंतर जारी रहेगा। 


विद्यालय के उपप्राचार्य सुजय कुमार ने कहा कि बच्चों की पर्सनालिटी डेवलपमेंट के साथ-साथ विभिन्न कलाओं में बच्चों को आवश्यक शिक्षा देना वर्तमान समय की आवश्यकता है। उन्होंने कहा की बच्चों द्वारा निर्मित मिट्टी से बनी कलाकृतियां, पेंटिंग्स, एंटीक बॉटल आर्ट, पेपर क्राफ्ट आदि की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। 


समर कैंप को सफल बनाने में पवन कुमार सिन्हा अनिल विश्वकर्मा पुरुषोत्तम कुमार , वंदना कुमारी लक्की कुमारी, पूजा ,प्रिया , सारिका, कुणाल कुमार गोपाल कुमार , द्वारिका प्रसाद ने अपनी अहम भूमिका निभा रहे हैं।

No comments