Nawada News : नारदीगंज जिला परिषद सीट पर देवा चौहान आगे, सिरदला में दिलीप बने सरपंच, मेस्कौर में प्रभावती बनी पंचायत समिति
नारदीगंज जिला परिषद सीट पर देवा चौहान आगे, सिरदला में दिलीप बने सरपंच, मेस्कौर में प्रभावती बनी पंचायत समिति
नवादा लाइव नेटवर्क।
पंचायत उप चुनाव 2023 के वोटों की गिनती जारी है। वार्ड, पांच, सरपंच और पंचायत समिति के अधिकांश पदों के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं।
सबसे महत्वपूर्ण चुनाव नारदीगंज भाग_01 जिला परिषद सीट के रुझान सामने आए हैं। जिसमें देवानंद कुमार उर्फ देवा चौहान आगे चल रहे हैं। अबतक जितने वोटों की गणना हुई है उसकी स्थिति को देखते हुए देवा चौहान के समर्थक जीत के प्रति आश्वस्त दिख रहे हैं।
8 राउंड के बाद की स्थिति
देवनंदन चौहान :---;4192 मत
बालमिकी यादव:----2940
कृष्णदेव उर्फ सुकन सिंह :----1675
रिंकू देवी :----896
नोट_ नारदीगंज जिला परिषद की इस सीट पर कुल 9 प्रत्याशी हैं।
देवा चौहान के समर्थकों का जश्न मनाते देखें वीडियो...
दिलीप बने सरपंच
सिरदला प्रखंड के उपरडीह ग्राम कचहरी सरपंच पद पर दिलीप दास निर्वाचित हुए हैं। उन्होंने अपने निकटतम लक्ष्मी कांत राजवंशी को 65 मतों से हराया। दिलीप को 705 और लक्ष्मीकांत को 640 वोट मिले। कुल 6 प्रत्याशी मैदान में थे।
प्रभावती को पंचायत समिति में मिली जीत
मेस्कौर प्रखंड के रसलपुरा पश्चिमी सीट पर हुए उप चुनाव में प्रभावती देवी जीती हैं। उन्होंने प्रियमा देवी को 392 वोटों के बड़े अंतर से हराया। प्रभावती को 1185 और प्रियमा को 793 वोट मिले। कुल 6 प्रत्याशी मैदान में थे।
No comments