Header Ads

Breaking News

Nawada News : रजौली के 14 गांवों में शुरू हुआ विकास का काम, नवादा विधायक विभा देवी और रजौली विधायक ने किया शुभारंभ



रजौली के 14 गांवों में शुरू हुआ विकास का काम, नवादा विधायक विभा देवी और रजौली विधायक ने किया शुभारंभ

नवादा लाइव नेटवर्क।

नवादा जिले के रजौली प्रखण्ड के हरदिया पंचायत अंतर्गत फुलवरिया डैम के इलाके में बसे 14 गांवों में विकास योजनाओं को गति देने के लिए गुरुवार को बड़ी कवायद शुरू की गई। 

 नवादा विधायक विभा देवी अपने काफिले के साथ झारखण्ड सीमा से सटे गाँव कुंभियातरी पहुंची, जहां भव्य शिलान्यास समारोह का आयोजन किया गया था। इसके पहले चोरडीहा , पिपरा , परतौनियां , जमुन्दाहा , डेलहवा , झराही , मरमो , भानेखाप , सुअरलेटी गाँव में पुस्तकालय भवन का शिलान्यास नवादा विधायक विभा देवी , क्षेत्रीय विधायक प्रकाशवीर , एमएलसी अशोक कुमार और जिला परिषद अध्यक्ष पुष्पा कुमारी ने संयुक्त रूप से किया।


 वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच शिलापूजन के बाद पारंपरिक रीति-रिवाज से आधारस्तंभ रखा गया। इस सुदूर जंगली क्षेत्र के कायाकल्प का सपना संजोये पूर्व राज्यमंत्री राजबल्लभ प्रसाद के दिशा निर्देश पर आज 10 पुस्तकालय भवन , दर्जनों पहाड़ी चापाकल , पुल-पुलिया , छठ घाट जैसे कई विकास योजनाओं को धरातल पर उतारने की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

 रजौली के राजद विधायक प्रकाशवीर ने बताया कि सुदूर जंगली गाँव सिंगर , भानेखाप , मरमो , कुंभियातरी , परतौनियां , पिपरा , चोरडीहा , डेलहवा , झराही , और जमुन्दाहा में पुस्तकालय भवन निर्माण हेतु आज शिलान्यास कर दिया गया है। शौचालय एवं चापाकल सहित पुस्तकालय भवन के लिए विधायक प्रकाशवीर द्वारा लगभग एक करोड़ पांच लाख की राशि मुख्यमंत्री क्षेत्रीय विकास योजना के तहत अनुशंसित है। 

 


इसी प्रकार एमएलसी अशोक कुमार ने कुंभियातरी में छठ घाट के लिए 10 लाख और नाली एवं पीसीसी निर्माण के लिए साढ़े छह लाख रूपये की अनुशंसा की है। जिला परिषद अध्यक्ष पुष्पा कुमारी ने भी सुअरलेटी कुंभियातरी पथ के बसबन्दरी नाला पर पुल निर्माण हेतु 10 लाख रूपये की अनुशंसा की है। 

 मुख्य समारोह कुंभियातरी प्राथमिक विद्यालय परिसर में आयोजित किया गया जहां उत्सव जैसा माहौल देखा गया। शिलान्यास स्थल पर जिले के वरिष्ठ पदाधिकारी भी उपस्थित रहे जिसमें उपविकास आयुक्त , डीएफओ , उत्पाद अधीक्षक , जिला कल्याण पदाधिकारी , भूमि सुधार उपसमाहर्ता , योजना पदाधिकारी , रजौली सीओ , बीपीआरओ आदि शामिल थे।

 विधायक के काफिले में राजद के प्रदेश महासचिव भाई बिनोद यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष महेंद्र यादव , मुखिया पिंटू साव , अनिल प्रसाद सिंह , प्रिन्स तमन्ना ,  दिनेश अकेला , नंदकिशोर बाजपेयी , कुणाल कुमार ,शैलेन्द्र यादव , अजय यादव , शकील खां आदि शामिल थे।

रिपोर्ट :- शम्भु विश्वकर्मा।

No comments