Header Ads

Breaking News

Nawada News : बालासोर रेल हादसे के मृतक और घायलों से मिला राजद का प्रतिनिधिमंडल, दिया सांत्वना और सहयोग राशि, विधायक विभा देवी की पहल

  


बालासोर रेल हादसे के मृतक और घायलों से मिला राजद का प्रतिनिधिमंडल, दिया सांत्वना और सहयोग राशि, विधायक विभा देवी की पहल

नवादा लाइव नेटवर्क।

 ओडिसा के बालासोर में पिछले दिनों हुए भीषण ट्रेन हादसे में नवादा जिले के दो लोगों की मौत से आहत नवादा विधायक विभा देवी ने मंगलवार को एक प्रतिनिधिमण्डल भेज कर पीड़ित परिवार का हालचाल लिया।


बिहार प्रदेश राजद के महासचिव भाई बिनोद यादव ने स्वयं पीड़ित परिवार से मिलकर इस भयानक हादसे पर संवेदना व्यक्त करते हुए हर तरह की मदद का भरोसा दिया। उन्होंने रोते बिलखते परिजनों को ढांढस बंधाते हुए कहा इस विकट परिस्थिति में हम सभी आपके साथ हैं।

देखें वीडियो...


 बता दें कि हादसे में रोह प्रखण्ड के मंडरा गांव निवासी 35 वर्षीय पप्पू मांझी एवं कौआकोल प्रखण्ड के पहाड़पुर पंचायत स्थित कपसिया गांव के 48 वर्षीय मिथलेश राय की मृत्यु घटना स्थल पर ही हो गई थी। 


राजद नेता भाई बिनोद यादव ने दोनों मृतक परिवार के घर पहुंचकर पीड़ित परिवार को 10_10 हजार रूपये नगद संवेदना राशि के रूप में प्रदान किया और आगे भी हर संभव मदद का भरोसा दिया। 

इसके अलावे मंडरा गाने के ही गंभीर रूप से घायल छह लोगों राजकुमार मांझी , मन्टू मांझी , राजेश मांझी , मनोज मांझी , मुकसु मांझी और कन्हैया मांझी के परिजनों को भी पांच-पांच हजार रूपये प्रदान कर उड़ीसा के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती घायलों से बात करते हुए हर संभव मदद का आश्वासन दिया।


 विधायक विभा देवी एवं भाई बिनोद यादव ने मृतक की विधवा गणेशी देवी और प्रमिला देवी को सभी तरह की सरकारी सुविधाएं मुहैया कराने हेतु अपने कार्यकर्ताओ को आवश्यक निर्देश दिए। 

बिनोद यादव पंचायत मुखिया प्रतिनिधि अरुण यादव को भी मृतक के गांव तक ले गए और मुख्यमंत्री आवास योजना, विधवा पेंशन, राशन कार्ड आदि के लिए तत्काल पहल करने का निर्देश दिया। 


मौके पर राजद नेता प्रिन्स तमन्ना , ट्रस्ट अधिकारी अनिल प्रसाद सिंह, प्रो. जितेंद्र यादव , शशिभूषण शर्मा , कृष्णा यादव , रामबिलास यादव , नवादा नगर के अल्पसंख्यक नेता शकील अहमद , नंदकिशोर बाजपेयी , राजेन्द्र यादव , दिनेश कुमार अकेला , शानू नवाब, शैलेन्द्र महतो आदि मौजूद रहे।

रिपोर्ट :- शम्भु विश्वकर्मा।


No comments