Nikay chunav 2023 : हिसुआ और नवादा में नगर निकाय चुनाव स्वच्छ, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं पारदर्शी ढंग से होगा संपन्न, तैयारियां पूरी : डीएम
हिसुआ और नवादा में नगर निकाय चुनाव स्वच्छ, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं पारदर्शी ढंग से होगा संपन्न, तैयारियां पूरी : डीएम
नवादा लाइव नेटवर्क।
नगरपालिका आम निर्वाचन-2023 का मतदान कार्य स्वच्छ, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढ़ंग से सम्पन्न कराने को लेकर दीपक कुमार मिश्रा जिला निर्वाचन पदाधिकारी (नगरपालिका)-सह-जिला पदाधिकारी, नवादा द्वारा जरूरी आदेश जारी किया गया है।
नवादा जिला के नगर परिषद नवादा के एक वार्ड 42 एवं हिसुआ के पार्षद, उप मुख्य पार्षद एवं मुख्य पार्षद का आम निर्वाचन ईवीएम के माध्यम से कराया जायेगा। 09.06.2023 को 07ः00 बजे सुबह से 05ः00 बजे शाम तक नगर परिषद नवादा, वार्ड संख्या-42 एवं नगर परिषद हिसुआ में मतदान का कार्यक्रम निर्धारित है। मतदान निष्पक्ष एवं पारदर्शी और भयमुक्त वातावरण संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन के द्वारा पुख्ता व्यवस्था की गई है। सभी मतदान केंद्रों पर चार स्तरीय दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है।
बुधवार को दीपक कुमार मिश्रा प्रभारी जिलाधिकारी और श्री उज्ज्वल कुमार सिंह अपर समाहर्ता सह अपर जिला दंडाधिकारी नवादा ने सुपर जोनल दंडाधिकारी, जोनल दंडाधिकारी अधिकारी, क्यू आर टी को निष्पक्ष होकर मतदान कराने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए।
अनुराग कौशल रिटर्निंग ऑफिसर हिसुआ ने कहा कि हिसुआ में 27 वार्ड हैं जिसमें 52 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। वार्ड संख्या 19 का निर्विरोध निर्वाचन हुआ है। पूरे नगर परिषद क्षेत्र को 7 सेक्टर में बांटा गया है। ईवीएम का कलेक्शन सेंटर टीएस कॉलेज में बनाया गया है। टीएस कॉलेज में ही 11 जून 23 को सुबह 8:00 बजे से मतगणना का कार्य शुरू होगा। सभी प्रतिनियुक्त अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि अपने-अपने मतदान केंद्रों पर लगातार भ्रमण करते हुए स्वच्छ ,निष्पक्ष ,और पारदर्शी ढंग से मतदान प्रक्रिया संपन्न कराएं सभी मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई है। सेक्टर और क्लस्टर को ईवीएम ,केएलएस कॉलेज से ही दी जाएगी।
स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त वातावरण में मतदान सम्पन्न कराने एवं विधि-व्यवस्था संधारित करने हेतु प्रशासनिक व्यवस्था एवं जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है। जिला नियंत्रण कक्ष का दूरभाष नं0-06324-212261 है। नियंत्रण कक्ष के वरीय प्रभारी डॉ. कारी प्रसाद महतो जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी-सह-अपर समाहर्ता, नवादा बनाए गए हैं। प्रभारी पदाधिकारी के रूप में राजीव कुमार उप निर्वाचन पदाधिकारी, नवादा होंगे।
जिला नियंत्रण कक्ष में एवं हिसुआ नगर निकाय स्थित नियंत्रण कक्ष में पालीवार पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है एवं उनके कार्यों को सौंपा गया है। नगर परिषद नवादा एवं नगर परिषद हिसुआ नियंत्रण कक्ष में सुरक्षित दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की भी प्रतिनियुक्ति की गयी है।
आपात स्थिति से निपटने हेतु नियंत्रण कक्ष में अग्निशाम दस्ता, बज्र वाहन, अश्रु गैस दस्ता की व्यवस्था की गयी है। मतदान के दिन आपातकालीन स्थिति में घायलों को तत्काल चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने हेतु सिविल सर्जन को निर्देश दिया गया है कि जिला नियंत्रण कक्ष एवं सदर अस्पताल में एम्बुलेंस, चिकित्सक कम्पाउन्डर के साथ व्यवस्था करना सुनिश्चित करेंगे।
नगरपालिका आम निर्वाचन 2023 को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान संपन्न कराने एवं विधि-व्यवस्था संधारित करने हेतु नगर परिषद नवादा एवं हिसुआ में सुपर जोनल दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है, थाना स्तर क्यूआरटी (नेमदारगंज थाना एवं हिसुआ थाना) में पदाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है।
नगर परिषद नवादा एवं नगर परिषद हिसुआ के मतदान केन्द्रों में आवंटित वार्ड स्तर पर जोनल दण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है। नगर परिषद नवादा को 01 जोन एवं नगर परिषद हिसुआ को 02 जोन में निर्धारित किया गया है।
नगर परिषद नवादा एवं नगर परिषद हिसुआ में आवंटित वार्ड स्तर पर सेक्टर दण्डाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है। नगर परिषद नवादा एवं नगर परिषद हिसुआ में सम्बद्ध वार्ड स्तर पर ईवीएम कलस्टर सेंटर पर दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है।
नगर परिषद हिसुआ अन्तर्गत वाहन चेकिंग हेतु 05 स्थानों पर पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है। नगर परिषद हिसुआ अन्तर्गत बाॅर्डर सिलिंग हेतु 04 स्थलों पर पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है।
नगर परिषद नवादा तथा हिसुआ में मतदान शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने हेतु निर्धारित स्थल पर चेक प्वाईंट का गठन किया गया है, जिसपर पुलिस पदाधिकारी एवं सषस्त्र पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है।
नगरपालिका आम निर्वाचन 2023 के अवसर पर दिनांक 09.06.2023 को मतदान के लिए विधि-व्यवस्था के वरीय प्रभार में उज्ज्वल कुमार अपर समाहर्ता-सह-अपर जिला दण्डाधिकारी नवादा एवं कल्याण आनन्द पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय), नवादा रहेंगे। प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों को आदेश दिया गया है कि दिये गए निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन करना सुनिश्चित करेंगे।
No comments