Nawada News : पुलिस लाठीचार्ज के खिलाफ भाजपाइयों का नवादा में धरना, नीतीश सरकार पर हमलावर रहे नेता_कार्यकर्ता
पुलिस लाठीचार्ज के खिलाफ भाजपाइयों का नवादा में धरना, नीतीश सरकार पर हमलावर रहे नेता_कार्यकर्ता
नवादा लाइव नेटवर्क।
विगत 13 जुलाई को राजधानी पटना में विधानसभा मार्च के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं पर हुए लाठी चार्ज और इस दौरान पार्टी कार्यकर्ता विजय सिंह की मौत के खिलाफ नवादा जिला भाजपा कार्यकर्ताओं ने शनिवार को समाहरणालय के समक्ष धरना दिया। इस दौरान वक्ताओं ने नीतीश_तेजस्वी सरकार को जमकर कोसा। कार्यकर्ताओं ने
कथित पुलिसिया बर्बरता के दौरान दिवंगत हुए जहानाबाद के जिला महामंत्री स्वर्गीय विजय सिंह के चित्र पर पुष्पांजलि भी अर्पित किया।
देखें वीडियो...
वक्ताओं ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार के इशारे पर भाजपा कार्यकर्ताओं पर लठियाँ बरसाई गई, उसका हिसाब हम सभी कार्यकर्ता आने वाले 2024 लोकसभा और 2025 के विधानसभा चुनाव में जरूर लेंगे। रह सरकार हत्यारी और दमनकारी है।
नीतीश कुमार और उनका पूरा कुनबा किसी समय पूरे लालू यादव के परिवार को गाली देने का काम करते थे, आज उन्ही के साथ सरकार बनाकर बैठे हैं। विपक्षी एकता की बात करने वाले नीतीश कुमार जी की राजनीतिक विश्वसनीयता ख़त्म हो चुकी है।
इस मौक़े पर भाजपा ज़िलाध्यक्ष अनिल मेहता, हिसुआ के पूर्व विधायक सह नवादा लोकसभा संयोजक अनिल सिंह, वारिसलीगंज विधायक श्रीमती अरुणा देवी, पूर्व जिलाध्यक्ष विनय कुमार, प्रो. विजय कुमार सिन्हा, वीरेंद्र सिंह, जिला महामंत्री रामानुज कुमार, नरेश वर्मा, जिला उपाध्यक्ष प्रियरंजन श्रीनिवास, प्रताप रंजन, अरविंद गुप्ता, वारिसलीगंज विधायक प्रतिनिधि रामसकल सिंह, भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष तरुण कुमार, बिपुल कुमार सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभी ने एक स्वर से पुलिस लाठीचार्ज की निंदा की। साथ ही दिवंगत कार्यकर्ता विजय सिंह को श्रद्धांजलि दी।
No comments