Nawada News : अधिवक्ता उदय शंकर जमुआर का निधन, अधिवक्ताओं ने जताया शोक, आपराधिक मामलों के अच्छे जानकार थे
अधिवक्ता उदय शंकर जमुआर का निधन, अधिवक्ताओं ने जताया शोक, आपराधिक मामलों के अच्छे जानकार थे
नवादा लाइव नेटवर्क।
अधिवक्ता उदय शंकर जमुआर का निधन बुधवार को हो गया। अंतिम सांसे उन्होंने पटना स्थित एक नीजी अस्पताल में ली। उनके निधन की जानकारी मिलते ही अधिवक्ताओं में शोक की लहर छा गई।
वे आपराधिक मामलों के एक अच्छे जानकार थे। भारतीय स्टेट बैंक के भी पैनल अधिवक्ता थे। उनकी मृत्यू से जिला अधिवकता संघ को अपूर्णीय क्षति हुई। इस सम्बंध में संघ के महासचिव संत शरण शर्मा में बताया कि वे मृदभाषी अधिवक्ता के रूप में जाने जाते थे। इनके पिता उमा शंकर जुमआर व दादा भिखारी शंकर जमुआर भी आपराधिक मामलों के एक अच्छे जानकार अधिवक्ता थे। जिनका कुछ वर्ष देहांत हो चुका है।
उदय शंकर जमुआर को अधिवक्ता पेशा विरासत में मिली। वे अपने पीछे पत्नी वो दो पुत्रियॉ को छोड़ गए। बड़ी पुत्री विधि की डिग्री हासिल कर चुकी। वहीं छोटी पुत्री मेडिकल की पढाई कर रही है। इस बीच गुरुवार को दिवगंत आत्मा की शांति के लिये कोर्ट परिसर में शोक सभा का आयोजन किया गया। शोक सभा के बाद अधिवक्तागण न्यायिक कार्य से अलग रहे।
No comments