Header Ads

Breaking News

Nawada News : नए डीएम आशुतोष वर्मा ने संभाला कामकाज, उदिता सिंह को दी गई विदाई




नए डीएम आशुतोष वर्मा ने संभाला कामकाज, उदिता सिंह को दी गई विदाई

नवादा लाइव नेटवर्क।

नवादा के नए डीएम आशुतोष कुमार वर्मा ने मंगलवार को अपना कामकाज संभाल लिया। समाहरणलाय में निवर्तमान dm श्रीमती उदिता सिंह ने अपने प्रतिस्थानी श्रीवर्म को प्रभार सौंपा।

 प्रभार लेने के उपरान्त नवनियुक्त जिलाधिकारी ने उपस्थित पदाधिकारियों से परिचय प्राप्त किया और उनके विभागों द्वारा संचालित की जा रही विभिन्न योजनाओं के संबंध में फिडबैक प्राप्त किया।

 जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि जिले के विकास के लिए हर संभव कदम उठाएं। कहा कि निवर्तमान डीएम के शुरू किये गए कार्याें को आगे बढ़ाया जायेगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि कार्यालय निर्धारित समय सीमा के अन्दर आयें और कार्याें को गुणवत्ता के साथ अवश्य पूर्ण करें। 

   इस अवसर पर उप विकास आयुक्त दीपक कुमार मिश्रा, अपर समाहर्ता उज्ज्वल कुमार सिंह, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर/रजौली, जिला सूचना एवं जन सम्पर्क पदाधिकारी, वरीय उपसमाहत्र्ता आदि पदाधिकारी उपस्थित थे।





उदिता सिंह को दी गई विदाई

दूसरी ओर, सर्किट हाउस में निवर्तमान जिलाधिकारी श्रीमती उदिता सिंह को विदाई दी गई। विदाई-सह-सम्मान समारोह में सभी अधिकारियों ने उनके कृत कार्याें की भूरी-भूरी प्रशंसा की।

 समारोह में डीसीएलआर मो. जफर हसन ने संयोजक की भूमिका निभाई। उन्होंने कहा कि इसके पूर्व भी पटना में जिलाधिकारी के साथ कार्य करने का अवसर मिला है। एसपी अम्बरीष राहुल, डीडीसी दीपक कुमार मिश्र, एडीएम उज्ज्वल कुमार सिंह, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी डाॅ. कारी प्रसाद महतो, एसडीएम सदर अखिलेश कुमार, एसडीएम रजौली आदित्य कुमार पियूष आदि ने जिलाधिकारी के विविध क्षेत्रों में किये गए कार्याें का उल्लेख किया।

विदाई मौके पर उदिता सिंह ने कहा कि अधिकारियों की बेहतर टीम है, जिसके माध्यम से यहां कार्य कराने में काफी सहुलियत हुई। नवादा जिला के अधिकारियों एवं आम जनता के द्वारा दिये गए प्यार और सहयोग को मैं कभी नहीं भुलूंगी। 

नए जिलाधिकारी आशुतोष कुमार वर्मा भी इस समारोह में उपस्थित थे। निवर्तमान जिलाधिकारी को अधिकारियों ने बुके, शॉल, अंग वस्त्र एवं माला आदि देकर सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई है।

 नवनियुक्त जिलाधिकारी श्री आषुतोष कुमार वर्मा को भी अधिकारियों ने बुके और माला से स्वागत किया। 

  समारोह में डॉ. रामकुमार प्रसाद सिविल सर्जन नवादा, सुश्रीअपूर्वा त्रिपाठी सहायक समाहर्ता, अनुराग कौशल जिला परिवहन पदाधिकारी, अनिल कुमार आजाद अधीक्षक मद्य निषेध, सत्येन्द्र प्रसाद डीपीआरओ, श्रीमती अमु अमला वरीय उप समाहर्ता, राजीव कुमार वरीय उप समाहर्ता, सुनील कुमार पाण्डेय वरीय उप  समाहर्ता, संजय कुमार जिला कल्याण पदाधिकारी आदि पदाधिकारी उपस्थित थे। 








No comments