Header Ads

Breaking News

Road Accident : हाइवे पर मजदूरों से लदी पिकअप वैन पलटी, दो दर्जन से ज्यादा घायल, ढिबरा चुनकर लौट रहे थे सभी

   


हाइवे पर मजदूरों से लदी पिकअप वैन पलटी, दो दर्जन से ज्यादा घायल, ढिबरा चुनकर लौट रहे थे सभी 

रजौली विधायक, एसडीओ व थानाध्यक्ष ने अस्पताल पहुंचकर घायलों का लिया हाल-चाल, चिकित्सकों को दिए समुचित इलाज के निर्देश

नवादा लाइव नेटवर्क।

पटना_रांची एनएच20 पर झारखंड राज्य के कोडरमा जिले के ताराघाटी (बारा चुआं) के पास दुर्घटना में दो दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए। अज्ञात वाहन द्वारा चकमा दिए जाने से पिकअप वैन पलट गई थी। सभी घायल नवादा जिले के रजौली थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव के निवासी बताए गए हैं।

  पिकअप वैन पर सवार मजदूर झारखंड के कोडरमा जिले के तारा घाटी के जंगल से ढिबरा चुनकर वापस अपने घर गोपालपुर लौट रहे थे। सूचना मिलने के बाद अनुमंडलीय अस्पताल रजौली से एंबुलेंस को घटनास्थल पर भेजा गया। जहां से एंबुलेंस सभी घायलों को लेकर अनुमंडल अस्पताल रजौली पहुंची। 

अस्पताल पहुंचे सभी घायलों का प्रभारी उपाधीक्षक सह चिकित्सक डॉ दिलीप कुमार, चिकित्सक डॉ अमरेश कुमार, डॉ धीरेंद्र कुमार, डॉ श्याम नंदन प्रसाद के द्वारा प्राथमिक उपचार किया गया है। इसमें से 2 लोगों को गंभीर स्थिति  देखते हुए बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल नवादा रेफर कर दिया गया है।

जानकारी मिली कि पिकअप वैन पर सवार महिला-पुरुष, बच्चे झारखंड स्थित अभ्रक खदानों से ढिबरा चुनकर वापस अपने घर रजौली थाना क्षेत्र के चितरकोली पंचायत के गोपालपुर गांव लौट रहे थे। 

देखें वीडियो...

इसी क्रम में बाराचुआं के पास अज्ञात वाहन द्वारा चकमा दे दिए जाने से पिकअप वैन पलट गई और पिकअप वैन पर सवार लगभग दो दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए।

 इधर सड़क हादसे की सूचना मिलने के बाद प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि रविंद्र कुमार उर्फ बब्लू यादव के द्वारा विधायक और डीएम को सूचना दी गई। सूचना मिलने के बाद विधायक प्रकाशवीर, एसडीओ रजौली आदित्य कुमार पीयूष, थानाध्यक्ष पवन कुमार अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल-चाल लिया। 

 समाचार लिखे जाने तक सभी घायलों का अनुमंडल अस्पताल में इलाज चल रहा था और विधायक प्रकाशवीर और एसडीओ आदित्य कुमार पीयूष घायलों पर नजर बनाए हुए थे।

विधायक व एसडीओ ने अस्पताल में इलाज के दौरान ड्यूटी पर मौजूद प्रभारी उपाधीक्षक व चिकित्सकों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। अस्पताल परिसर में कुछ देर तक अफरा तफरी का माहौल बना रहा।

 रिपोर्ट-मनोज कुमार।

No comments