Modern Campus : स्वतंत्रता दिवस, श्रावण मास एवं रक्षाबंधन को समर्पित सांस्कृतिक कार्यक्रम में झूम उठा मॉडर्न इंटरनेशनल स्कूल, हिसुआ का प्रांगण
स्वतंत्रता दिवस, श्रावण मास एवं रक्षाबंधन को समर्पित सांस्कृतिक कार्यक्रम में झूम उठा मॉडर्न इंटरनेशनल स्कूल, हिसुआ का प्रांगण
नन्हें कलाकारों ने अपने गीत-संगीत एवं नृत्य से बनाया भक्तिमय माहौल, सभी प्रतिभागियों को मेडल देकर किया गया सम्मानित
नवादा लाइव नेटवर्क।
मॉडर्न शैक्षणिक समूह नवादा की संस्था, मॉडर्न इंटरनेशनल स्कूल, हिसुआ के द्वारा नवनिर्मित सभागार में श्रावण मास की पवित्रता, भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक त्योहार रक्षाबंधन एवं 77वें स्वतंत्रता दिवस को संयुक्त रूप से समर्पित एक भव्य सांस्कृतिक-कार्यक्रम का आयोजन शनिवार को किया गया।
आयोजन में विद्यालय के नर्सरी से दसवीं कक्षा तक के सैकड़ों विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। विद्यालय के नन्हें-नन्हें कलाकारों ने अपनी एक से बढ़कर एक देशभक्ति गीत, ईश्वर-भक्ति गीत एवं सावन मास को समर्पित विभिन्न प्रकार के लोकगीत, संगीत एवं नृत्य की रंगारंग प्रस्तुति से सभी दर्शकों को मुग्ध होकर झूमने के लिए विवश कर दिया।
शुभ-उद्घाटन मुख्य अतिथि मॉडर्न शैक्षणिक समूह के निदेशक डॉ. अनुज कुमार ने रिबन काटकर किया। इसके पश्चात निदेशक एवं विद्यालय प्राचार्य मिथाइल चौधरी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया। कार्यक्रम का प्रारंभिक मंच संचालन एवं स्वागत भाषण विद्यालय के उप प्राचार्य प्रवीण पंकज ने किया। दीप प्रज्वलन के बाद विद्यालय की छात्राएं आकृति, निशा, सुमन, रितु एवं श्रेयांशी के द्वारा सरस्वती वंदना तथा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया।
अपने संबोधन में निदेशक ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथिगणों, अभिभावकों, विद्यालय के शिक्षकगण एवं विद्यार्थियों का स्वागत एवं अभिनंदन करते हुए कहा कि मॉडर्न शैक्षणिक समूह के सभी विद्यालय एवं महाविद्यालय गुणवत्तापूर्ण शिक्षा एवं अनुशासन के साथ अपने विद्यार्थियों को संस्कार भी देने का कार्य करता है। यह सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हमारे उसकी संकल्प की एक कड़ी है। थोड़े ही समय में यह विद्यालय हिसुआ क्षेत्र में अपने राष्ट्रस्तरीय व्यवस्था के कारण अपनी उत्कृष्टता का लोहा मनवा रहा है।
मॉडर्न शैक्षणिक समूह अपने सभी विद्यालयों में आर्थिक रूप से विपन्न परंतु मेधावी छात्र छात्राओं को मुफ्त शिक्षा देने के लिए कृत संकल्पित है। मॉडर्न शैक्षणिक समूह के सभी संस्थान अपनी उत्कृष्टता के साथ सदैव प्रगति के पथ पर आगे बढ़ते हुए अपने सभी छात्र-छात्राओं को जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में श्रेष्ठ मुकाम हासिल करवाने में सदैव अपनी भूमिका निभाता रहेंगे।
कार्यक्रम का मंच-संचालन आराध्या, ज्योति, स्तुति, तस्मिया, प्रियांशी, सिंधुजा, रितिका, सलोनी, प्रेरणा, सौरभ, हर्ष, विक्रम, सोनल, नंदिनी एवं रितु ने किया। विभिन्न देश भक्ति गीतों पर नृत्य प्रस्तुत कर आशिका, सुप्रिया, आरव, रूद्रप्रिया, साची, उत्कर्ष, नव्या, काव्या, राजनंदनी, अनुश्रुति, रितिका, प्रियांश, साहिल, सक्षम आदि ने दर्शकों की खूब तालियां बटोरी।
भगवान शिव को समर्पित भक्ति गीत पर नृत्य प्रस्तुत कर सौम्या, मुस्कान, अंकित, विराट, रिशु, माधव, प्रिंस, आयुष, रामप्रवेश, राजवीर, साहिल, वैभव, आयुष्मान, नितिन, प्रियांशु, सौम्या, मुस्कान, किमी कश्यप, सुहानी, राजश्री, अनन्या, लक्ष्मी, सुजाता, खुशी, रश्मि, श्रेया, रितु, रिंकी, प्रियांशी, हंसिका, सोनाली, सुहानी, आराध्या, रिया आदि ने समा बांध दिया।
राधा कृष्ण के प्रेम को समर्पित भक्ति गीत पर नृत्य प्रस्तुत कर प्राथमिक कक्षाओं के छात्र-छात्राओं राजनंदनी, खुशी, सुहानी स्वाति आराध्या यशपाल राणा राज लक्ष्मी अंशिका अनुष्का, रिद्धि, आरोही, कोमल, अनामिका, माधवी, कृष्णा ने दर्शकों का खूब आशीर्वाद बटोरा।
इसके बाद अनुपम, अंजलि, प्रिया, नंदिता, नन्ही रूही, अंजलि, पल्लवी, अन्य अर्निका, जिया, दृष्टि, संगम, अर्पिता, आकृति, निशा, सुमन, रितु, श्रेयांशी आदि ने कजरी, झिझिया, सामा चकेवा आदि पारंपरिक लोकनृत्य एवं गीत संगीत की प्रस्तुति के द्वारा कार्यक्रम में चार चाँद लगा दी।
प्रिया सिंह ने छप्पन छुरी गाने पर सर्वश्रेष्ठ नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों की खूब वाहवाही बटोरी। शिवम कुमार ने हनुमान चालीसा पर नृत्य की प्रस्तुति देकर दर्शकों का दिल जीत लिया। इसके बाद याशिका ने शिव तांडव स्त्रोत पर तथा अनुपम एवं रितु ने याशिका के साथ तेरी मिट्टी में मिल जावा गीत पर बेहतरीन प्रस्तुति देकर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिया।
इनके अलावा अन्य सभी कलाकारों ने भगवान शिव के भक्तिपूर्ण भजनों, काँवरिया गीत, देशभक्ति गीतों, कजरी और अन्य बरसाती लोकगीतों के द्वारा सभी को भावविभोर होकर झूमने पर मजबूर कर दिया।
उपस्थित दर्शकों ने कार्यक्रम को खुले दिल से सराहा और नन्हे-मुन्ने कलाकारों के बेहतरीन प्रस्तुतियों की खुले दिल से भूरी भूरी प्रशंसा की।
कार्यक्रम के समापन के पश्चात सभी प्रतिभागियों को मेडल देकर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में स्कूल के संगीत शिक्षकों पुरुषोत्तम कुमार, पवन कुमार, अनिल कुमार के साथ-साथ विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं प्रद्युम्न कुमार, प्रवीण कुमार सिंह, जयंत कुमार, सायन मुखर्जी, एसoकेoरंजन, मिथिलेश कुमार सिंह, रामचंद्र साव, ओमप्रकाश शर्मा, एनoसीoसरकार, गोपाल कृष्ण, विशाल कुमार, पुरुषोत्तम कुमार, कनीज फातमा, जोनाफा रॉय, प्रभात कुमार, अंजु शर्मा, पीयुषा कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, नीलू कुमारी, संतोष कुमार आदि की भूमिका सराहनीय रही।
No comments