Header Ads

Breaking News

Nawada News : जनसंख्या नियंत्रण के प्रति जागरूकता फैलाने महादलित टोला पहुंच रहे नुक्कड़ नाटक के कलाकार



जनसंख्या नियंत्रण के प्रति जागरूकता फैलाने महादलित टोला पहुंच रहे नुक्कड़ नाटक के कलाकार

नवादा लाइव नेटवर्क।

डीएम नवादा आशुतोष कुमार वर्मा और डीपीआरओ सत्येंद्र प्रसाद ने मंगलवार को संयुक्त रूप से समाहरणालय परिसर से नुक्कड़ नाटक के दो टीमों को गांवों के लिए रवाना किया। कला जत्था की टीम सरकार की कल्याणकारी योजनाओं यथा- पेंशन, असंगठित मजदूरों का निबंधन एवं जनसंख्या रोकथाम से संबंधित जानकारी आम लोगों तक पहुंचाएगी। 

देखें वीडियो...!

इस मौके पर डीएम ने कहा कि यह जागरूकता रथ जिला के प्रखंडों में चयनित 126 महादलित टोले में जाकर लोगों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को गीत-संगीत, नृत्य और नाटक के माध्यम से जानकारी देकर जागरूक जाने का काम करेगी। प्रत्येक दिन चयनित महादलित टोले में तीन कार्यक्रम होगा। 

       नुक्कड़ नाटक टीम ने जनसंख्या के कारणों और प्रभावों के बारे में लोगों के बीच जानकारी दिया। लोगों में संदेश दिया कि बढ़ती आबादी को नियंत्रित करना जरूरी है। बढ़ती आबादी के दुष्प्रभावों पर प्रकाश डाला गया। 

 नुक्कड़ नाटक एवं मनमोहक गीत के माध्यम से प्रभावी ढ़ंग से यह संदेश दिया कि जनसंख्या बृद्धि के प्रगतिशील ग्राफ को कम करना हमारे देश और समाज की सुरक्षा के लिए अत्यन्त जरूरी है। जनसंख्या नियंत्रण से संबंधित उपाय को भी उन्होंने लोगों के बीच रखा। नुक्कड़ नाटक प्रदर्शन स्थल पर इच्छुक लोगों के बीच कंडोम आदि का भी वितरण किया गया।

आज ग्रामीण गौरव विकास दूत नवादा के द्वारा अकबरपुर प्रखंड के पंचायत बड़ैल में महादलित टोला डेरमा, सकरपुरा पंचायत में महादलि टोला सकरपुरा एवं तेयार पंचायत में महादलित टोला तेयार एवं नारायण युवा, कला जत्था, मसौढ़ी, पटना द्वारा हिसुआ प्रखंड के धनमा पंचायत में महादलित टोला धनमा, बगोदर पंचायत में महादलित टोला कहरिया एवं तुंगी पंचायत में इंद्रा नगर मंझवे में नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन किया गया। कलाकारोंका में विनोद सिंह टीम लीटर, राजकुमार राजवंशी, कृति कुमारी, सुनीता कुमारी, राखी कुमारी, मुन्नी कुमारी, मनोज कुमार रंजीत कुमार, संतोष कुमार, अविनाश कुमार आदि शामिल हैं।

   समाहरणालय परिसर में हरी झंडी दिखाने के समय जन सम्पर्क कार्यालय के शषि कुमार, कमलेश कुमार, रजनी कुमारी एवं समाहरणालय के अन्य कर्मी उपस्थित थे। 










 




No comments