Header Ads

Breaking News

Dangal@nawada : जम्मू के पहलवान मिट्ठू यादव बने दंगल के चैंपियन, जीता 21 हजार रुपए का इनाम, नवादा के बबलू रहे उप विजेता

  


जम्मू के पहलवान मिट्ठू यादव बने दंगल के चैंपियन, जीता 21 हजार रुपए का इनाम, नवादा के बबलू रहे उप विजेता

नवादा लाइव नेटवर्क।

गोवर्धन पूजा के अवसर पर गोवर्धन पूजा समिति नवादा द्वारा आयोजित दंगल प्रतियोगिता का खिताब इस बार जम्मू कश्मीर के पहलवान मिट्ठू यादव ने अपने नाम किया। नवादा के बबलू यादव को उन्होंने फाइनल में पछाड़कर 21 हजार रुपए का इनाम अपने नाम किया। वहीं जूनियर वर्ग ( सिल्वर ) के विजेता  महेंद्र यादव , रामपुर, नवादा और उप विजेता रामगोपाल यादव , रामपुर, नवादा रहे।  विभिन्न प्रदेशों के आए पहलवानों ने दंगल में अपना दम दिखाया। हजारों की संख्या में दर्शकों ने सांसें थाम पहलवानों के दांव_पेंच का लुत्फ उठाया।

 प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी गोवर्धन पूजा समिति नवादा की ओर से मंगलवार को अंतर्राज्यीय दंगल प्रतियोगिता का विराट आयोजन हरिश्चंद्र स्टेडियम नवादा में किया गया। पूर्व राज्य मंत्री राजबल्लभ प्रसाद के व्यक्तित्व और कृतित्व से संबद्ध इस विराट दंगल प्रतियोगिता में सैकड़ो पहलवान प्रतिभागियों ने अपने बाजुबल का कलात्मक इस्तेमाल किया।

 प्रतियोगिता का उद्घाटन नवादा एमएलसी अशोक कुमार ने किया।  संचालन का महेंद्र यादव , रवीन्द्र यादव , नंदकिशोर बाजपेयी , बाल्मीकि यादव आदि ने किया। 

 देखें वीडियो...!

रेफरी के रूप में ख्यातिलब्ध अनुभवी दंगल प्रेमी अलखदेव प्रसाद , रामबिलास प्रसाद एवं लालकेश्वर राय ने ईमानदारी  पूर्वक अपनी भूमिका का निर्वहन किया। अखाड़े का सफल संचालन  सुरेन्द्र यादव , राजेन्द्र यादव , शशिभूषण शर्मा आदि ने किया। जबकि प्रतियोगिता को सफल बनाने में  संजय यादव , अवधेश कुमार  , देवनंदन यादव , विक्रम यादव , अशोक यादव , जानकी यादव , रामरूप प्रसाद , ई संतोष कुमार आदि अंत तक जुटे रहे । प्रतियोगिता दो श्रेणियों में विभक्त था। गोल्ड मेडल विजेता के लिए 21 हजार रूपये और उपविजेता के लिए 11 हजार रूपये की नगद राशि तय थी। 


इसी प्रकार जूनियर वर्ग में प्रथम विजेता को 11 हजार रूपये और उप विजेता को 51 सौ रूपये नगद राशि प्रदान की गई । इसके अलावे अखड़ा में उतरे सभी प्रतिभागी पहलवानों को सान्तवना पुरस्कार के रूप में लंगोटा और वरीयता क्रम के अनुसार नगद राशि प्रदान किया गया। सभी पुरस्कार एमएलसी अशोक कुमार ने प्रदान किया और सभी विजेता पहलवानों को शुभकामनायें दी। 

इसके साथ ही उन्होंने भाग लेने वाले प्रतिभागियों के प्रति शुभकामना व्यक्त करते हुए जीत के लिए हमेशा जंग जारी रखने की सलाह दी।

 विदित हो कि बिहार के विभिन्न जिलों के अलावे , जम्मू कश्मीर , उत्तर प्रदेश , पंजाब , झारखण्ड , हरियाणा , दिल्ली , हिमाचल प्रदेश आदि प्रदेशों से भी पहलवानो ने भाग लिया। दंगल प्रतियोगिता का परिणाम गोवर्धन पूजा समिति के सचिव महेंद्र यादव द्वारा जारी की गई। 

सीनियर ग्रुप में सेमीफाइनल तक पहुंचने वाले पहलवान

1) मिठु यादव , जम्मू कश्मीर

2) नितीश यादव , कोल्हा बिगहा, नवादा

3) बबलू यादव, गोंदापुर, नवादा

4) गोगी पहलवान , दिल्ली

जूनियर ग्रुप सेमीफाइनल में पहुंचने वाले पहलवान

1) हीरालाल यादव, कचना, नवादा

2) महेंद्र यादव, रामपुर 

3) रामगोपाल यादव, रामपुर

4) सुभाष यादव, पकरीबरावां


 दंगल का आखिरी परिणाम

जूनियर वर्ग ( सिल्वर ) 

विजेता :- महेंद्र यादव , रामपुर, नवादा

उप विजेता :- रामगोपाल यादव , रामपुर, नवादा


सीनियर ग्रुप :-

विजेता :- मिठु यादव, जम्मू कश्मीर

उपविजेता :- बबलू यादव, गोंदापुर, नवादा





No comments