Header Ads

Breaking News

Nawada News : शिक्षक बनने का सुनहरा अवसर, डीएलएड सत्र 23_25 के लिए 27_28 नवंबर को दूसरे चरण का नामांकन



शिक्षक बनने का सुनहरा अवसर, डीएलएड सत्र 23_25 के लिए 27_28 नवंबर को दूसरे चरण का नामांकन

नवादा लाइव नेटवर्क।

डीएलएड सत्र 2023- 25 में नामांकन का प्रथम चरण शनिवार 18 नवंबर 2023 को समाप्त हो गया। नामांकन की अंतिम तिथि 18 -11- 2023 तक बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा निर्धारित थी।

इस दौरान छात्र_छात्राओं ने अपने पसंद के कॉलेजों में नामांकन लिया। नवादा में बहुत से छात्र-छात्राओं ने मॉडर्न शैक्षिक समूह द्वारा संचालित गनौरी रामकली टीचर ट्रेनिंग कॉलेज इंडस्ट्रियल एरिया, पुलिस लाइन नवादा, त्रिवेणी कॉलेज आफ एजुकेशन कुंती नगर नवादा, मॉडर्न इंस्टिट्यूट ऑफ़ हायर एजुकेशन इंडस्ट्रियल एरिया पुलिस लाइन नवादा, मॉडर्न कॉलेज आफ एजुकेशन कुंती नगर नवादा में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित संयुक्त प्रवेश परीक्षा में सफल डीएलएड छात्र-छात्राओं ने नामांकन लिया।

जो छात्र-छात्राएं किन्ही कारणों से नामांकन नहीं ले सके हैं, उनके लिए सुनहरा अवसर फिर से मिलने वाला है। द्वितीय चरण में दिनांक 27- 11- 2023 से 28- 11- 2023 तक यानी दो दिनों तक पुनः नामांकन लिया जाएगा। इच्छुक छात्र बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के नियमानुसार अपना नामांकन करा सकते हैं।  

पहले चरण के नामांकन की समाप्ति के बाद मॉडर्न समूह द्वारा जारी विज्ञप्ति में कहा गया कि शिक्षक समाज के रीढ़ होते हैं। एक कुशल शिक्षक देश के भावी नौनिहालों के भविष्य का निर्माता होता है। मॉडर्न समूह का प्रयास रहा है कि योग्य शिक्षक देश_समाज को दें ताकि राष्ट्र निर्माण में उनका भी योगदान हो। 

पहले चरण के डीएलएड नामांकन में मॉडर्न शैक्षणिक समूह के महाविद्यालयों  जीआरटीटीसी के विभागाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार सोनकर तथा समस्त प्राध्यापक गण, टीसीई कुंती नगर नवादा के विभागाध्यक्ष फिरंगी यादव तथा समस्त प्राध्यापक गण, एम.आई. एच. ई. के प्राचार्य मनीराम तथा समस्त प्राध्यापक गण,एम.सी.ई. कुंती नगर नवादा के विभागाध्यक्ष देवकांत तथा समस्त प्राध्यापक गण और छात्रों ने सराहनीय भूमिका निभाई। 





No comments