Nawada News : ग्रामीण प्रतिभाओं को आगे बढ़ाएं, हमारा पूरा सहयोग और समर्थन रहेगा : डॉ. अनुज
ग्रामीण प्रतिभाओं को आगे बढ़ाएं, हमारा पूरा सहयोग और समर्थन रहेगा : डॉ. अनुज
ओड़ो गांव में नाट्य कलाकारों को डॉ. अनुज ने किया पुरस्कृत
नवादा लाइव नेटवर्क।
नवादा जिले के नारदीगंज प्रखंड के ओड़ो गांव स्थित लक्ष्मी मंदिर परिसर में आयोजित पांच दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतिम दिन गुरुवार की रात "बलिदान" नाटक का मंचन और पुरस्कार वितरण किया गया।
श्री लक्ष्मी कला परिषद ओड़ो के सौजन्य से आयोजित इस कार्यक्रम के अंतिम दिन मंच का उद्घाटन मॉडर्न शैक्षणिक समूह के निदेशक डॉ. अनुज कुमार ने किया। उत्कृष्ट कलाकारों के बीच पुरस्कार वितरण भी डॉ. अनुज के हाथों हुआ।
निदेशक सचिदानंद सिन्हा, उप निदेशक अजीत कुमार उर्फ चुन्नी लाल, सह निदेशक अजय कुमार के निर्देशन में आयोजित नाट्य मंचन के दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।
परिषद ने आगत अतिथि निदेशक डॉ. अनुज को शॉल देकर सम्मानित किया। डॉ. अनुज ने मौके पर श्री लक्ष्मी नाट्य कला परिषद ओड़ो को 2 लाख 51हजार रुपये दान दिया। अपने संबोधन में डॉ. अनुज ने कहा कि यहां के कलाकारों की प्रस्तुति जीवंत होती है। प्रतिभा से भरे हैं यहां के कलाकार।
उन्होंने कहा कि अपनी परंपरा और संस्कृति को बचाने के लिए हर किसी को आगे आना चाहिए। उन्होंने नाट्य कला परिषद के पदाधिकारियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि ग्रामीण कलाकारों को बेहतर मंच कला प्रदर्शित करने के लिए दे रहे है, यह सराहनीय है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण प्रतिभा को आगे बढ़ाते जाएं, हमारा सहयोग और समर्थन आगे भी मिलता रहेगा।
इस दौरान परिषद के अध्यक्ष संजय कुमार, उपाध्यक्ष संजय सिंह, सचिव दीपक कुमार, कोषाध्यक्ष राजेश कुमार,पूर्व अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह, सेवानिवृत्त शिक्षक प्रमोद कुमार समेत अन्य लोग शामिल रहे।
जिन कलाकारों को पुरस्कृत किया गया उनमें "महासती" नाटक मंचन शानदार अभिनय के लिए प्रथम उदय कुमार, द्वितीय संजीव कुमार, तृतीय राजा कुमार, "भीष्म पितामह" नाटक में प्रथम राजेश कुमार,द्वितीय संजय कुमार,तृतीय सुंदरम पांडेय, "दया राम गुजर" नाटक में प्रथम बिट्टू कुमार,द्वितीय आशीष कुमार,तृतीय अजित कुमार, "वतन के दुश्मन" नाटक में प्रथम वीरेंद्र कुमार, द्वितीय प्रियदर्शी, तृतीय सुप्रिय कुमार, "बलिदान" नाटक में प्रथम विकास कुमार, द्वितीय राजकमल ,तृतीय छोटेलाल शामिल रहे।
No comments