Nawada News : रेल पुलिस ने नवादा में शातिर पॉकेटमार तीरथ चौधरी को दबोचा, हावड़ा_गया तीन में दिया था वारदात को अंजाम
रेल पुलिस ने नवादा में शातिर पॉकेटमार तीरथ चौधरी को दबोचा, हावड़ा_गया तीन में दिया था वारदात को अंजाम
नवादा लाइव नेटवर्क।
जीआरपी नवादा ने गाड़ी संख्या 13023 अप गया - हावडा एक्सप्रेस ट्रेन से एक शातिर पॉकेटमार को धर दबोचने में सफलता प्राप्त की है। जेबकतरा शेखपुरा जिले का निवासी बताया गया है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। नवादा स्टेशन के प्लेटफार्म पर से उसकी गिरफ्तारी हुई।
इसके खिलाफ पहले भी जीआरपी थाना नवादा, किऊल व शेखपुरा में मामला दर्ज होने की बात सामने आ रही है। रेल।पुलिस के अनुसार यह पहले से भी वांटेड रहा है और शातिर पॉकेटमारों में से एक है। इसके के खिलाफ आगे की।कार्रवाई की जा रही है।
रेल पुलिस के अनुसार पूछताछ के क्रम में यह पता चला कि यह पॉकेटमार शेखपुरा में हावड़ा_गया एक्सप्रेस में सवार हुआ था। नवादा में इसकी गिरफ्तारी हुई। वह उस ट्रेन में एक यात्री का जेब काटने में सफल रहा था।
नवादा में पीड़ित ने जीआरपी को घटना की जानकारी दी। जिसके बाद कार्रवाई कर अर्पित को गिरफ्तार किया गया।आरोपित पॉकेटमार 30 वर्षीय तीरथ चौधरी, पिता सुरेश चौधरी, वार्ड नंबर 21 गिरहिंडा चौक शेखपुरा का निवासी है।
No comments