Road Accident : तेज रफ्तार बोलेरो ने महिला को कुचला, मौके पर हुई मौत
तेज रफ्तार बोलेरो ने महिला को कुचला, मौके पर हुई मौत
नवादा लाइव नेटवर्क।
नवादा जिले के सिरदला थाना इलाके में तेज रफ्तार बोलेरो ने पैदल राहगीर महिला को कुचल दिया। जिससे महिला की मौत हो गई। मौके वारदात से रफूचक्कर हो गया.जिसमे महिला की मौत मौके पर ही हो गयी
हादसा सिरदला थाना क्षेत्र के पदमौल_अमावा मार्ग पर दुधैली गांव के समीप बाण मोड़ के पास हुई। मृतका की पहचान रजौली थाना क्षेत्र के तारगिर_ जेहलबीघा निवासी राजेश चौधरी की पत्नी कंचन देवी के रूप में हुई।
बताया गया कि महिला जेहलबीघा गांव से पैदल पदमौल स्थित अपने रिश्तेदार के पास पूजा का प्रसाद पहुंचाने के लिए जा रही थी। रास्ते में दुधैली गांव के समीप तीखी मोड़ पर तेज रफ्तार से गुजर रही बोलेरो महिला को कुचल दिया। हादसे के बाद चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया।
ग्रामीणों के द्वारा घटना की सूचना पुलिस को दी गई। जिसके बाद सिरदला थानाध्यक्ष सरोज कुमार पुलिस बलों के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल नवादा भेज दिया। आगे मामले की छानबीन की जा रही है। महिला की असमय मृत्यु के बाद से घर परिवार में कोहराम मचा है। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया है।
No comments