Header Ads

Breaking News

Modern Campus : माॅडर्न ग्रूप के विद्यालयों में धूमधाम से मना गणतंत्र दिवस समारोह, श्री राममंदिर और वीर शहीदों की मनमोहन झांकी रहा आकर्षण

  


माॅडर्न ग्रूप के विद्यालयों में धूमधाम से मना गणतंत्र दिवस समारोह, श्री राममंदिर और वीर शहीदों की मनमोहन झांकी रहा आकर्षण

 शहीद चंदन पर नाटक का मंचन और देश भक्ति गीतों पर झूमते रहे अभिभावक और बच्चे

नवादा लाइव नेटवर्क।

माॅडर्न शैक्षणिक समूह के अंतर्गत सभी विद्यालयों- माॅडर्न इग्लिश स्कूल कुंती नगर,  माॅडर्न इंग्लिश स्कूल न्यू एरिया, सीनियर विंग एवं जूनियर विंग, न्यू माॅडर्न इंटरनेशनल स्कूल, हिसुआ, एवं माॅडर्न इंटरनेशनल स्कूल,नारदीगंज आदि में गणतंत्र दिवस समारोह शुक्रवार को धूमधाम से मनाया गया।

 कार्यक्रम का‌ शुभारंभ  मुख्य अतिथि माॅडर्न शैक्षणिक समूह नवादा के चेयरमैन, शिक्षाविद एवं समाजसेवी डाॅ अनुज सिंह के द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं शहीद चंदन सिंह के चित्रों पर माल्यार्पण कर किया गया। तत्पश्चात उन्होंने झंडोत्तोलन किया एवं परेड की सलामी ली। 

विद्यालय के प्राचार्य एवं सभी उप प्राचार्यों ने मुख्य अतिथि के रुप में विद्यालय आए डाॅ अनुज सिंह का पुष्प गुच्छ देकर जोरदार स्वागत एवं अभिनंदन किया। 

मुख्य अतिथि के साथ ही अन्य लोगों के द्वारा विशिष्ट अतिथि शहीद चंदन के पिता एवं भाई को अंगवस्त्र एवं पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया। अलग अलग शाखाओं के विद्यार्थियों के द्वारा शानदार झांकियां निकाली गईं। जिनमें अयोध्या राम मंदिर, बिरसा मुंडा- तिलका मांझी- सिद्धो कान्हो की झांकी, दांडी मार्च, राम दरबार, आजादी का अमृत महोत्सव, राम सेतु, मकरध्वज एवं श्रवण कुमार को दर्शाया गया था।

सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि डाॅ अनुज सिंह, विशिष्ट अतिथि शहीद चंदन के पिता मौलेश्वर सिंह, विद्यालय के प्राचार्य गोपाल चरण दास एवं सभी शाखाओं के उप प्राचार्यों सुजय कुमार, मिथिलेश विजय, वीणा वर्णवाल, मिखाईल चौधरी, सुखदेव कुमार आदि के द्वारा संयुक्त रुप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। जिसके बाद विद्यालय के बच्चों ने एक से बढ़कर एक नृत्य, संगीत, गायन एवं वादन प्रस्तुत कर हजारों की संख्यां में उपस्थित अभिभावकों एवं अतिथियों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस दौरान मंच संचालन भी विद्यालय के विद्यार्थियों के द्वारा ही किया गया।

 कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण हाल ही में जम्मू के पुंछ इलाके में आतंकी हमले में शहीद हुए नवादा के लाला शहीद चंदन की शहादत एवं अंतिम यात्रा के ऊपर आधारित नाटक का मंचन रहा। बच्चों की जीवंत प्रस्तुति देख उपस्थित सभी लोगों की आंखें नम हो गईं। 

कार्यक्रम का समापन प्राचार्य गोपाल चरण दास के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। इस अवसर पर सभी विद्यालय के संकडो़ं शिक्षक, हजारों विद्यार्थी, अभिभावक एवं अन्य आगंतुक उपस्थित थे। 



 

 











No comments