Nawada News : घोराही में आयोजित हुआ पशु स्वास्थ्य शिविर, केवीके के इस कार्यक्रम में 325 पशुओं का किया गया इलाज
घोराही में आयोजित हुआ पशु स्वास्थ्य शिविर, केवीके के इस कार्यक्रम में 325 पशुओं का किया गया इलाज
नवादा लाइव नेटवर्क।
कृषि विज्ञान केंद्र, ग्राम निर्माण मंडल, सर्वोदय आश्रम, सोखोदेवरा, नवादा के द्वारा सोमवार 12 फरवरी को रोह प्रखंड के ग्राम घोराही गांव में अनुसूचित जाति उप-योजना के अंतर्गत पशु स्वास्थ्य शिविर सह पशु स्वास्थ्य सुधार, उपादान वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। साथ में पशुओं के रखरखाव, खानपान एवं बीमारी प्रबंधन के बारे में विस्तृत रूप से चर्चा किया गया।
इस कार्यक्रम में गायों में बांझपन व बार-बार मदकाल (ताव) में आने के प्रबंधन के बारे में भी बताया गया और जांच भी किया गया। इस कार्यक्रम में कुल 325 पशुओं का इलाज तथा उनकी समस्याओं का समाधान किया गया और बीमारी से बचाव के लिए टीकाकरण, दस्त की दवाइयां, कृमिनाशक दवाई , लिवर टॉनिक, बचदानी सफाई की दवाई, भूख लगने की दवाई, मिनरल मिक्सचर इत्यादि का मुफ्त में वितरण किया गया।
इस कार्यक्रम में कुल 52 पशुपालक उपस्थित रहे। कृषि विज्ञान केंद्र , नवादा के विषय वस्तु विशेषज्ञ डॉक्टर धनंजय कुमार , सहायक रोहित कुमार और विकाश कुमार उपस्थित रहे।
No comments