Header Ads

Breaking News

Nawada News : इंटरमीडिएट विशेष एवम कम्पार्टमेंटल परीक्षा 29 से, सुरक्षा सख्त, Nawada News : डीएम_एसपी का संयुक्तादेश जारी

 


इंटरमीडिएट विशेष एवम कम्पार्टमेंटल परीक्षा 29 से, सुरक्षा सख्त, डीएम_एसपी का संयुक्तादेश जारी

नवादा लाइव नेटवर्क।

 इंटरमीडिएट विशेष एवं कम्पार्टमेन्टल परीक्षा 2024 29.04.2024 से प्रारंभ होकर दिनांक 11.05.2024 तक दो पालियों में आयोजित होगा। 

प्रथम पाली 09ः30 बजे पूर्वाहन से 12ः45 बजे अपराह्न तक एवं द्वितीय पाली 02ः00 बजे अपराह्न से 05ः15 बजे अपराह्न तक होगी। 

इंटरमीडिएट विशेष एवं कम्पार्टमेन्टल परीक्षा 2024 कदाचारमुक्त वातावरण में सम्पन्न कराने के लिए डीएम प्रशांत कुमार सी.एच. एवं एसपी कार्तिकेय के. शर्मा द्वारा संयुक्त आदेश जारी किया गया है। 

       परीक्षा दो केंद्रों कन्या इंटर विद्यालय नवादा एवं प्रोजेक्ट कन्या इंटर विद्यालय, नवादा पर ली जाएगी। परीक्षा स्वच्छ, कदाचारमुक्त एवं शांतिपूर्ण वातावरण में संचालन हेतु सभी केन्द्रों में सशस्त्र लाठी बल के साथ स्टैटिक दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है। 

  गश्ती दल-सह-जोनल दंडाधिकारी में सशस्त्र लाठी बल के साथ दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है साथ ही गश्ती दल-सह-सुपर जोनल दंडाधिकारी में सषस्त्र लाठी बल के साथ दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की भी प्रतिनियुक्ति की गयी है। उड़नदस्ता-सह-सुपर जोनल दण्डाधिकारी में सशस्त्र/लाठी बल के साथ दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की भी प्रतिनियुक्ति की गयी है।

   इंटरमीडिएट विशेष एवं कम्पार्टमेन्टल परीक्षा 2024 में सम्मिलित होने वाले सभी परीक्षार्थियों के लिए जूता-मोजा पहनकर परीक्षा केन्द्र पर प्रवेश करना वर्जित होगा। परीक्षार्थी जूता-मोजा की जगह चप्पल पहनकर ही परीक्षा केन्द्र में प्रवेश करेंगे। 

वीडियोग्राफी की व्यवस्था एवं कदाचारमुक्त परीक्षा संचालन में बाधा डालने वाले असमाजिक तत्वों पर नजर रखने के लिए सभी परीक्षा केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरा भी लगाया गया है। परीक्षा प्रारंभ होने के बाद किसी भी परिस्थिति में परीक्षार्थी के प्रवेश की अनुमति नहीं दी गयी है। परीक्षा केन्द्र में प्रवेश के समय गेट पर फ्रिस्किंग की व्यवस्था रहेगी। महिला परीक्षार्थियों के लिए महिला पुलिस कर्मी/महिला वीक्षक/महिला केन्द्राधीक्षक/कर्मी ही करेंगी।

     अनुमंडल दंडाधिकारी नवादा सदर अखिलेश कुमार द्वारा परीक्षा केन्द्रों के 500 गज की परिधि में धारा 144 के तहत् दिनांक 29.04.2024 से 11.05.2024 तक निषेधाज्ञा आदेश जारी करने का निर्देश दिया गया है। 

     समाहरणालय स्थित सभाकक्ष के समीप जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है, जिसका दूरभाष संख्या-06324-212261 है। नियंत्रण कक्ष में वरीय पदाधिकारी श्रीमती कुमारी रीता सिंहा, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस, नवादा तथा पुलिस पदाधिकारी के रूप में पुनि सचिन्द्र कुमार यादव पुलिस कार्यालय, नवादा रहेंगे। जिला नियंत्रण कक्ष परीक्षा अवधि के दिन 8ः00 बजे सुबह से संचालित होगा।

     जिला नियंत्रण कक्ष दिनांक 29.04.2024 से 11.05.2024 तक कार्यरत रहेगी। जिला नियंत्रण कक्ष के लिए 02 सुरक्षित दंडाधिकारी की भी प्रतिनियुक्ति की गयी है। आपात स्थिति से निपटने हेतु नियंत्रण कक्ष में अग्निशाम दस्ता, विद्युत व्यवस्था, बज्रवाहन, अश्रु गैस दस्ता चिकित्सा व्यवस्था, सषस्त्र बल, लाठी बल आदि की प्रतिनियुक्ति गयी है। अग्निशाम पदाधिकारी, नवादा दूरभाष संख्या- 06324-215286, मो0- 8809457732 है।

     परीक्षा कक्ष में कोई भी परीक्षार्थी एवं वीक्षक इलेक्ट्रॉनिक उपकरण यथा-मोबाइल फोन, ब्लू टूथ, पेजर इलेक्ट्रॉनिक वॉच, स्मार्ट वॉच एवं मैगनेटिक वॉच आदि लेकर नहीं जायेंगे, इसका अनुपालन केन्द्राधीक्षक दृढ़ता से सुनिश्चित करेंगे। परीक्षा के शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त परीक्षा संचालन हेतु एवं विधि-व्यवस्था के सम्पूर्ण प्रभार में श्री चन्द्रशेखर आजाद, अपर समाहर्ता, नवादा एवं इमरान परवेज पुलिस उपाधीक्षक (मु0), पुलिस केन्द्र, नवादा हैं। परीक्षावधि में अनुमंडल दंडाधिकारी नवादा सदर एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नवादा सदर विधि-व्यवस्था पर सतत् निगरानी करना सुनिश्चित करेंगे।

No comments