Nawada News : जेएनवी के छात्रों को दी गई मृदा स्वास्थ्य एवं उर्वरता की जानकारी
जेएनवी के छात्रों को दी गई मृदा स्वास्थ्य एवं उर्वरता की जानकारी
नवादा लाइव नेटवर्क।
नवादा जिले के पकरीबरावां प्रखंड स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में शनिवार को मृदा स्वास्थ्य एवं उर्वरता योजना अंतर्गत एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जिसका उद्देश्य था नवोदय विद्यालय के छात्रों को मृदा स्वास्थ्य को बरकरार किस तरह रखा जाए उसके बारे में जागरूक करना एवं मृदा नमूना संग्रह करने की तकनीक को बताना और मृदा जांच करने की तकनीकी को दिखाना।
इस कार्यक्रम के अंतर्गत स्कूल के बच्चों को किसानों के खेत पर जाकर मृदा का कलेक्शन करना है एवं विद्यालय में ही मृदा की जांच कर उन्हें सॉइल हेल्थ कार्ड देंगे, जिसकी उन्हें जानकारी दी गई। साथ ही उन्हें मृदा नमूना संग्रह करने एवं जांच करने की तकनीक दिखाई गई।
कार्यक्रम के दौरान जवाहर नवोदय विद्यालय की प्रधानाध्यापिका जेएस ठाकुर, नवादा जिले के एसडीओ कुंदन कुमार, कृषि विज्ञान केंद्र के अनिल कुमार एवं रोहित कुमार तथा आत्मा के तकनीकी सहायक पदाधिकारी मौजूद थे।
No comments