Header Ads

Breaking News

Nawada News : 3 और शिक्षकों के खिलाफ हुई दंडात्मक कार्रवाई, राजनीतिक दल के लिए प्रचार-प्रसार करते वायरल हुआ था फोटो एवं वीडियो

 


3 और शिक्षकों के खिलाफ हुई दंडात्मक कार्रवाई, राजनीतिक दल के लिए प्रचार-प्रसार करते वायरल हुआ था फोटो एवं वीडियो

नवादा लाइव नेटवर्क।

जिले के 3 और शिक्षकों पर आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के मामले में दंडात्मक कार्रवाई की गई है। इसके साथ ही कार्रवाई की जद में आने वाले शिक्षकों की संख्या बढ़कर चार हो गई है।

 सबसे पहले सिरदला प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय हेमजा देवपाल के सहायक शिक्षक सुशील कुमार का वीडियो दल विशेष की बैठकों में शामिल होने का वायरल हुआ था। इस मामले में दोषी शिक्षक को बचाने के प्रयास में वहां के हेडमास्टर मेघु राजवंशी को निलंबित किया गया था। साथ ही सिरदला के बीइओ राज नारायण सिंह के खिलाफ प्रपत्र "क" गठित कर विभागीय कार्रवाई का आदेश दिया जा चुका है। ताजा मामला 3 अन्य शिक्षकों का है।

जिला शिक्षा पदाधिकारी, नवादा द्वारा बताया गया कि 15.04.2024 को राजनीतिक दल के प्रचार-प्रसार करने के दौरान 04 शिक्षकों का प्रचार-प्रसार करते हुए सोशल मीडिया के माध्यम से वीडियो वायरल हुआ। 

 जिसमें कुमार वर्मा, प्रखंड शिक्षक, उत्क्रमित मध्य विद्यालय, बीजू विगहा, प्रखंड-मेसकौर का स्लॉट वीडियो क्लिप एवं फोटोग्राफ वॉयरल हुआ था। वायरल वीडियो के मामले की जांच प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, मेसकौर से करायी गई। जांचोपरांत प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, मेसकौर द्वारा बताया गया कि सुग्रीव कुमार वर्मा, प्रखंड शिक्षक, उत्क्रमित मध्य विद्यालय, बीजू विगहा, प्रखंड-मेसकौर लोक सभा आम निर्वाचन 2024 के लिए राजनीतिक दलों के समर्थन में प्रचार-प्रसार कराते हुए पाये गए। उक्त शिक्षक के विरूद्ध विभागीय कार्रवाई करने हेतु सक्षम प्राधिकार को अनुशंसा की गई है। 

      इसी प्रकार राज कमल प्रखंड शिक्षक, उत्क्रमित मध्य विद्यालय भण्डाजोर, रोह का सोशल मीडिया के स्लॉट पर वीडियो क्लिप एवं फोटोग्राफ वॉयरल हुआ था। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, रोह द्वारा मामले की जांच करायी गयी। जांच में पाया गया कि लोक सभा आम निर्वाचन 2024 के लिए राजनीतिक दलों के समर्थन में प्रचार-प्रसार करते हुए पाया जाना/कार्याें के प्रति उदासीनता एवं पदसोपान के विपरित कार्य करने/आचार संहिता का घोर उल्लंघन करने संबंधी आरोपों में राज कमल, प्रखंड शिक्षक, उत्क्रमित मध्य विद्यालय भण्डाजोर, रोह के विरूद्ध आरोप पत्र (प्रपत्र ’क’) गठित करते हुए इनके विरूद्ध विभागीय कार्रवाई करने की अनुशंसा की गई है।

 जबकि राजीव रंजन जिला परिषद शिक्षक, उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय बारापाण्डेय, रोह का सोशल मीडिया के स्लॉट पर दिनांक 15.04.2024 को वीडियो क्लिप एवं फोटोग्राफ वॉयरल हुआ। जॉचोपरान्त लोक सभा आम निर्वाचन 2024 के लिए राजनीतिक दलों के समर्थन में प्रचार-प्रसार करते हुए पाया जाना/कार्याें के प्रति उदासीनता एवं पदसोपान के विपरित कार्य करने/आचार संहिता का घोर उल्लंघन करने संबंधी आरोपों में श्री राजीव रंजन, जिला परिषद शिक्षक, उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय बारापाण्डेय, रोह के विरूद्ध आरोप पत्र (प्रपत्र ’क’) गठित करते हुए इनके विरूद्ध विभागीय कार्रवाई करने की अनुशंसा की गई है।

      हालांकि, विनय कुमार, सेवा निवृत पंचायत शिक्षक, प्राथमिक विद्यालय, हिन्दी बालक, रोह (सेवानिवृति तिथि-31.03.2024), का सोशल मीडिया के स्लॉट पर दिनांक 15.04.2024 को वीडियो क्लिप एवं फोटोग्राफ वॉयरल किया गया है। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, रोह द्वारा पत्राचार के माध्यम से बताया गया कि इनके विरूद्ध कार्रवाई किया जाना नियमानुकूल नहीं है। बहरहाल, लोकसेवकों के खिलाफ लगातार कार्रवाई से राजनीत का चस्का वाले गुरु जी में हड़कंप है।

No comments