Court News : नवादा के नए जिला जज ने काम काज संभाला, अधिवक्ता संघ ने दी शुभकामनाएं
नवादा के नए जिला जज ने काम काज संभाला, अधिवक्ता संघ ने दी शुभकामनाएं
नवादा लाइव नेटवर्क।
नवादा के नए जिला व सत्र न्यायाधीश आशुतोष झा ने सोमवार 6 मई को अपना पदभार संभाला। इस बीच मंगलवार को जिला अधिवक्ता संघ के पदाधिकारियों ने उनसे मुलाकात कर शुभकामनाएं दी। तथा बार के तरफ से हर तरह का सहयोग का वादा किया।
जिला जज ने भी संघ के पदाधिकारियों को हर तरह का सहयोग करने का भरोसा दिलाया। संघ की ओर से अध्यक्ष अरुण कुमार, महासचिव संत शरण शर्मा, वरीय अधिवक्ता श्रीकृष्ण पाण्डेय, रोहित सिन्हा, अखिलेश नारायण, बृजकिशोर सिंह, मनोज कुमार शामिल थे।
बता दें कि नवादा के जिला जज पुरूषोत्तम मिश्रा का पूर्णिया तबादला होने के बाद आशुतोष झा नवादा के नए जिला जज बनाए गए हैं। ये पहले नवादा में अपर जिला व सत्र न्यायाधीश रह चुके हैं। नवादा से ही उनका तबादला बक्सर में परिवार न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश के पद पर हुआ था।
No comments