Crime News : 2 पिस्टल व 5 कारतूस के साथ यूपी का युवक गिरफ्तार
2 पिस्टल व 5 कारतूस के साथ यूपी का युवक गिरफ्तार
- बंगाल से बिहार आ रही बस से रजौली चेक पोस्ट पर वाहन जांच के क्रम में चढ़ा पुलिस के हत्थे
नवादा लाइव नेटवर्क।
एनएच-20 पर नवादा जिले के रजौली थाना क्षेत्र के चितरकोली चेकपोस्ट के पास एसएसटी व पुलिस बल के द्वारा एक युवक को 2 पिस्टल और 5 कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया। शुक्रवार को वाहन जांच के दौरान पुलिस को यह सफलता मिली। कोलकात्ता से बक्सर जा रही यात्री में जांच के दौरान पुलिस को यह उपलब्धि मिली।
गिरफ्तार युवक की पहचान उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के नरही थाना क्षेत्र के कथरिया गांव निवासी लाल बहादुर उर्फ नागा सिंह के पुत्र यशवंत सिंह उर्फ भोलू के रूप में की गई है। रजौली थाने के एसआई गौतम कुमार ने बताया कि चितरकोली चेकपोस्ट के पास एसएसटी टीम, एएसआई संतोष सिंह के द्वारा वाहन जांच की जा रही थी।
वाहन जांच के दौरान संदिग्धयुवक के बैग की तलाशी ली गई तो पिस्टल व कारतूस की बरामदगी हुई। मौके पर ही युवक को गिरफ्तार कर लिया गया। कोलकात्ता से बक्सर जा रही रौशन बस की जांच के दौरान यह कामयाबी मिली। गिरफ्तार युवक को जरूरी पूछताछ के बाद शनिवार को जेल भेज दिया गया।
No comments