Header Ads

Breaking News

Nawada News : गैस गोदाम के पास खड़ी ट्रक में लगी आग, मची अफरातफरी, बड़ा हादसा टला



 गैस गोदाम के पास खड़ी ट्रक में लगी आग, मची अफरातफरी, बड़ा हादसा टला

- दो दमकल के जरिए पाया गया आग पर काबू, कमलिया मिल में महिनों से खड़ा था ट्रक


नवादा लाइव नेटवर्क।


नवादा जिले के वारिसलीगंज स्थित गैस गोदाम के पास कमलिया मिल में खड़ी ट्रक में शनिवार को अचानक आग लग गई। जिससे आस पास के इलाके में अफरा तफरी मच गई। काफी मशक्कत के बाद दो दमकल के जरिए आग पर काबू पाया गया। थोड़ा सा भी विलंब होता तो आग पास रहे ईंडेन कम्पनी के गैस गोदाम को भी अपने आगोश में ले लेता।


बताया जाता है कि वारिसलीगंज नगर क्षेत्र के कमलिया मिल में एक ट्रक महिनों से खड़ा था। शनिवार की सुबह ट्रक में अचानक आग लग गई। गैस गोदाम के पास रहे भवानी ईंट भठ्ठा के मालिक पप्पू सिंह की नजर आग की लपटें और धुआं पर पड़ी। उन्होंने मिल परिसर में रह रहे मनीष कमलिया को इसकी जानकारी दी। जानकारी बाद मनीष ने वारिसलीगंज थाना और अग्निशमन विभाग नवादा को सूचना देते हुए जेसीबी मषीन से धू-धूकर जल रहे ट्रक को वहां से हटाया। 


 सूचना बाद नवादा से बड़ी दमकल और वारिसलीगंज थाना में रहा मिनी दमकल पहुंचा और आग पर काबू पाया। तब आसपास के लोगों ने राहत की सांसें ली। लोगों का मानना है कि आग पर जत्काल काबू पाने का प्रयास नहीं होता तो गैस गोदाम को भी अपने आगोश में ले लेता। तब भारी तबाही होती।

 


No comments