Nawada News : ज्ञान भारती किड्स स्कूल, नवीन नगर नवादा में शुरू हुआ ‘समर कैंप’, बच्चे उठा रहे लुत्फ
ज्ञान भारती किड्स स्कूल, नवीन नगर नवादा में शुरू हुआ ‘समर कैंप’, बच्चे उठा रहे लुत्फ
नवादा लाइव नेटवर्क।
ज्ञान भारती किड्स स्कूल, नवीन नगर नवादा में ‘समर कैंप’ का आयोजन किया गया है। छह दिनों तक चलने वाला ‘समर कैंप’ का आगाज 13मई को हुआ। 18 मई को इसका समापन होगा।
स्कूल प्रबंधन की ओर से बताया गया है कि बच्चों के शारीरिक एवं बौद्धिक विकास को दृष्टिपथ में रखते हुए ‘समर कैंप’ का आयोजन किया गया है। इसमें ड्रॉइंग, पेंटिंग, डांस, मोनो –ऐक्टिंग, वाद–विवाद, छोटे–मोटे खेल जैसे कार्यक्रम रखे गए हैं। बच्चे पूरे मनोयोग से इसमें भाग ले रहे हैं। पहले दिन बच्चों ने स्विमिंग पुल में स्नान करने का लुत्फ भी उठाया। बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए उनके अभिभावक भी इसमें सहयोग दे रहे हैं।
नन्हें-मुन्हें बच्चे इस कैंप काे पूरी तरह से इंजॉय कर रहे हैं। इस कैंप में शामिल हो रहे अभिभावक भी बच्चों के साथ फूल मस्ती करते दिख रहे हैं। बता दें कि शहर के प्रतिष्ठित विद्यालयों में शुमार ज्ञान भारती की कई शाखाएं संचालित है।
No comments