Nawada News : पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी को भाजपाईयों ने दी श्रद्धांजलि, जिला भाजपा कार्यालय में आयोजित हुआ समारोह
पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी को भाजपाईयों ने दी श्रद्धांजलि, जिला भाजपा कार्यालय में आयोजित हुआ समारोह
नवादा लाइव नेटवर्क।
गुरुवार 16 मई को नवादा जिला भाजपा कार्यालय में पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के निधन पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। पार्टी के जिलाध्यक्ष अनिल मेहता की अध्यक्षता में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन धारण किया।
जिलाध्यक्ष श्रीमेहता ने कहा कि भाजपा के वरिष्ठ नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी जी का निधन अत्यंत दुःखद है। नवादा भाजपा परिवार की ओर से उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।
सुशील मोदी का पूरा जीवन बिहार के विकास और गरीब-पिछड़े वर्गों के कल्याण के लिए समर्पित रहा। उनका जाना बिहार और भाजपा परिवार के लिए अपूरणीय क्षति है।ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें और उनके परिवार को दु:ख सहने की शक्ति दें।
कार्यक्रम में उपस्थित वारिसलिगंज विधायक अरुणा देवी, पूर्व जिलाध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा, संजय कुमार मुन्ना, विनय कुमार एवं शशिभूषण कुमार बबलू ने उनके व्यक्तित्व, कृतित्व और सामाजिक-राजनीतिक जीवन पर प्रकाश डाला।
सभी वक्ताओं ने कहा कि सुशील कुमार मोदी बिहार के एक मात्र नेता थे जिनका संपर्क बिहार के हर जिला के कई कार्यकर्ताओं से था और वे सभी कार्यकर्ताओं से हमेशा संपर्क में रहते थे।
कार्यक्रम में जिला महामंत्री विजय कुमार पांडेय, रामानुज कुमार, शैलेंद्र शर्मा, जिला उपाध्यक्ष माधुरी बरनवाल, जितेंद्र पासवान, विनोद कुमार भोली, पूर्व जिला उपाध्यक्ष प्रियरंजन श्रीनिवास, नंद किशोर चौरसिया, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष अभिजीत कुमार सिन्हा, जिला मंत्री नीतू गुप्ता, शिव यादव, जितेंद्र बबलू, तेजस सिन्हा, नीतिनंदन कुमार, संजय दांगी, नंदकिशोर चौरसिया, रवीश कुमार, राधेश्याम चौधरी, महेश कुमार फूही, रौशन कुमार आर्य, नवल किशोर, विपिन कुमार, अजीत वर्मा, रुपेश कुमार, चंदन चन्द्रवंशी, कुंदन कुमार, अंकित विश्वकर्मा सहित अन्य उपस्थित कार्यकर्ताओं ने श्रद्धा सुमन अर्पित किया।
No comments