Nawada News : पंखे से लटका मिला झारखंड के नाजिर का शव, जांच में जुटी पुलिस
पंखे से लटका मिला झारखंड के नाजिर का शव, जांच में जुटी पुलिस
नवादा लाइव नेटवर्क।
झारखंड राज्य के कोडरमा जिले के डोमचांच प्रखंड में कार्यरत नाजिर निरंजन कुमार की संदिग्ध मौत हो गई। उनका शव नवादा नगर के संकट मोचन-गोपाल नगर मोहल्ला स्थित घर के कमरे में पंखे से लटकता मिला। सूचना के बाद पहुंची नगर थाना की पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल की। शव को बरामद कर पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया।
परिजनों के अनुसार जिस कमरे में नाजिर रात में सोए हुए थे, सुबह होने पर देर तक कमरा नहीं खुला। परिजनों ने दरवाजा खुलवाने का प्रयास किया,लेकिन नहीं खुला। तब दरवाजा को तोड़ा गया। अंदर का दृश्य देखकर परिजनों के होश उड़ गए। नाजिर पंखे से झूल रहे थे। उनकी मौत हो चुकी थी।
उसके बाद नगर थाना पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस पहुंची और मामले की जांच-पड़ताल की। शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल नवादा भेज दिया। पोस्टमार्टम बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।
प्रारंभिक तौर पर यह माना जा रहा है कि नाजिर ने आत्महत्या की है। सबसे, बड़ा सवाल है कि नाजिर ने अगर आत्महत्या की है तो वजह क्या है। वैसे, पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है।
No comments