Header Ads

Breaking News

Road Accident : बहन के दाह संस्कार में शामिल होने जा रही महिला की सड़क हादसे में मौत

  


बहन के दाह संस्कार में शामिल होने जा रही महिला की सड़क हादसे में मौत

नवादा-गया पथ पर सकरा मोड़ के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आई महिला

नवादा लाइव नेटवर्क।

नवादा-गया पथ पर स्थानीय थाना क्षेत्र के सकरा मोड़ के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई। घटना के बाद आक्रोशित परिजन एवं ग्रामीणों ने सड़क को जाम कर दिया।

 सूचना पर हिसुआ थानाध्यक्ष अनिल प्रसाद सिंह, एसआई धनवीर कुमार तथा एसआई रूपा कुमारी दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच सड़क जाम कर रहे लोगों को समझा बुझाकर शांत करा जाम हटवाया।

इस संबंध में ग्रामीणों नें बताया कि हिसुआ थाना क्षेत्र के एकनार गांव निवासी नरेश राजवंशी की पत्नी रामरती देवी की बहन की मौत हो गई थी। सोमवार की देर रात्रि मोबाइल पर खबर मिलने के बाद मंगलवार की सुबह वह अंतिम संस्कार में शामिल होने उसके घर गोविंदपुर जाने के लिए घर से निकली थी। 

परिवार के अन्य सदस्य बाइक से गोविंदपुर निकल गए थे। जबकि महिला सकरा मोड़ के पास बस का इंतजार कर रही थी, तभी एक अज्ञात वाहन की चपेट में आ गई। जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल नवादा भेज दिया। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

No comments