Nawada News : नवादा जेल के महिला बंदी की मौत, बहू की हत्या के आरोप में पिचले माह गई थी जेल
नवादा जेल के महिला बंदी की मौत, बहू की हत्या के आरोप में पिछले माह गई थी जेल
नवादा लाइव नेटवर्क।
नवादा मंडल कारा में एक विचाराधीन महिला बंदी की मौत गुरुवार को हो गई। महिला बहू की हत्या का आरोप में पिछले महीने ही जेल आई थी। कारा प्रशासन द्वारा मौत की वजह पुरानी बीमारी बताई जा रही है। वैसे, सत्यता पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद सामने आएगी। मृतका नवादा जिले के ही रजौली थाना क्षेत्र के अंबातारी गांव निवासी किशुन प्रसाद यादव की पत्नी 61 वर्षीया धनमा देवी बताई जाती है।
काराधीक्षक अजीत कुमार ने बताया कि महिला धनमा देवी पूर्व से शुगर की बीमारी से पीड़ित थी। उसकी तबीयत खराब हुई तो पहले जेल में तैनात चिकित्सक द्वारा इलाज किया गया। सुधार नहीं होने पर बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। सदर अस्पताल पहुंचने के बाद महिला बंदी ने दम तोड़ दिया। काराधीक्षक के अनुसार 24 अप्रैल 2024 को महिला अपनी बहू की हत्या के आरोप में जेल आई थी। परिजनों को इसकी जानकारी दे दी गई है। शव का पोस्टमार्टम के लिए पुलिस अभिरक्षा में पटना भेजा जा रहा है। मृतका की आयु 61 वर्ष बताई गई है।
No comments