Header Ads

Breaking News

Nawada News : स्कूलों व आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद करने का डीएम ने जारी किया आदेश


स्कूलों व आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद करने का डीएम ने जारी किया आदेश

नवादा लाइव नेटवर्क।


डीएम नवादा प्रशांत कुमार सी.एच. ने भीषण गर्मी एवं लू की स्थिति को देखते नवादा जिला के सभी निजी विद्यालय, कोचिंग संस्थान एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों में 30.05.2024 से 08.06.2024 तक शिक्षण कार्य बंद रखने का आदेश दिया है। उन्होंने जिला शिक्षा पदाधिकारी, नवादा एवं सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, नवादा जिला, सरकारी/निजी विद्यालयों एवं कोचिंग संस्थानों को इस आशय का नोटिस निर्गत करने का निर्देश दिया है। जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस नवादा को सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों को इसका व्यापाक प्रचार-प्रसार करने का निर्देश दिया गया।

 


जिलाधिकारी द्वारा सभी अनुमंडल पदाधिकारी, सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचल अधिकारी एवं सभी थानाध्यक्ष/ओपी अध्यक्ष नवादा जिला को निर्देश दिया है कि उक्त आदेश का सख्ती से अक्षरशः अनुपालन करायेंगे। इस आदेश का किसी स्तर पर अनुपालन नहीं होने पर आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत् सख्त कार्रवाई की जायेगी। बता दें कि 29 मई को बिहार के मुख्य सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा ने भीषण गर्मी व लू को देखते हुए स्कूलों व आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद रखने का आदेश दिया था। 

No comments