Nawada News : विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आने से किसान की मौत, नवादा के गांव की घटना
विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आने से किसान की मौत, नवादा के गांव की घटना
नवादा लाइव नेटवर्क।
खेत पटवन के लिए घर से खेत जा रहे किसान करंट की चपेट में आ गए, जिससे उनकी मौत हो गई। घटना हिसुआ थाना क्षेत्र के मंझवे गांव की है, जहां अपने पान के खेत की पटवन के लिए जा रहे किसान बिजली तार के संपर्क में आ गए।
बताया गया कि प्रखंड क्षेत्र के मंझवे गांव निवासी श्रीराम चौरसिया के पुत्र कृष्णा चौरसिया अपने पान की खेत का पटवन करने जा रहे थे। जहां पहले से ही बिजली तार गिरा पड़ा था। जिसकी चपेट में आने से मौत हुई।
सूचना बाद घटनास्थल पर पहुंची हिसुआ थाना की पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल करते हुए शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवादा भेज दिया। मौत के बाद घर परिवार में कोहराम मच गया है। पत्नी और परिजन का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है।
No comments