Header Ads

Breaking News

Nawada News : मेडिकल प्रवेश परीक्षा (NEET 2024)में ज्ञान भारती के विद्यार्थियों का शानदार प्रदर्शन, 10 ने पाई सफलता

 

मेडिकल प्रवेश परीक्षा (NEET 2024)में ज्ञान भारती के विद्यार्थियों का शानदार प्रदर्शन, 9 ने पाई सफलता

नवादा लाइव नेटवर्क।


मेडिकल प्रवेश परीक्षा का परिणाम मंगलवार 4 जून 2024 को सामने आया है। इस परीक्षा में ज्ञान भारती नवादा के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन किया हैइस विद्यालय के छात्र मो. बकार ने 710 अंक लाकर आल इंडिया रैंकिंग में 404 वां स्थान प्राप्त किया है

 

इसके अलावा मो. अरमान आलम ने 705, सक्षम शंकर ने 695, उत्कर्ष कुमार ने 691, रोहित कुमार ने 683, आदित्य सुमन ने 668, सिट्टू कुमार ने 660, अभिशांत कुमार ने 641, अखिलेश कुमार ने 640, प्रियांशी कुमारी ने 611 अंक प्राप्त कर विद्यालय का मान बढाया है


 बता दें कि इस परीक्षा का आयोजन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA)द्वारा 5 मई को आयोजित की गई थी। जिसमें लगभग 26 लाख छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे। 

 

No comments