Header Ads

Breaking News

Crime News : शादी समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग, युवक जख्मी, बिम्स रेफर


शादी समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग, युवक जख्मी, बिम्स रेफर

नवादा लाइव नेटवर्क।


नवादा जिले में शादी समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग की घटना में कमी नहीं आ रही है। आए दिन शादी समारोहों में शस्त्र लहराना और फायरिंग करने की बातें सामने आती रही है। वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल होता है, तब पुलिस सक्रिय होती है और आगे की कार्रवाई शुरू करती है। हर्ष फायरिंग की घटना नुकसानदेह साबित होता रहा है। कई ऐसे मामले आए, जिसमें शादी का उत्सवी माहौल गम में तब्दील हुआ

ताजा मामला नेमदारगंज थाना इलाके से समाने आया है। जहां के रविवार की रात रामपुर गांव में एक युवक हर्ष फायरिंग के दौरान गोली लगने से गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जख्मी युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के बिम्स पावापुरी रेफर किया गया है


जख्मी युवक नालंदा जिले के वेना थाना क्षेत्र के अरौत गांव निवासी सुबेलाल चौहान का पुत्र सुधीर चौहान बताया गया है। सुधीर अपनी बहन के यहां आया हुआ था। बहन के पड़ोसी के घर में शादी समारोह था। वरमाला के समय किसी ने हर्ष फायरिंग किया। फायरिंग के दौरान एक गोली सुधीर चौहान के पैर में जाकर लगी। गोली लगने से युवक जख्मी हो गया। युवक के जख्मी होने से गांव में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया है।

बता दें कि जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में होने वाले शादी समारोह में अक्सर हर्ष फायरिंग देखने को मिलता है। हर्ष फायरिंग पर पुलिस का ध्यान नहीं रहता, क्योंकि शादी समारोह में पटाखे भी तेज आवाज के छोड़े जाते हैं। पुलिस को भनक तब लगती है, जब इस दौरान मौत या कोई जख्मी हो जाते हैं, या फिर वीडियो वायरल होता है। हालांकि, पुलिस हर्ष फायरिंग पर रोक लगाने के लिए कटिबद्ध होने की बात हर घटना के बाद दोहराती है, लेकिन घटनाएं कम नहीं होती है। 

No comments