Nawada News : विशेष सर्वेक्षण को 256 नियोजित अभ्यर्थियों को दिया गया नियोजन पत्र, डीएम-एसपी रहे मौजूद
विशेष सर्वेक्षण को 256 नियोजित अभ्यर्थियों को दिया गया नियोजन पत्र, डीएम-एसपी रहे मौजूद
सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी, कानूनगो, लिपिक, अमीन के पदों पर चयनित अभ्यर्थियों का नियोजन पत्र वितरण समारोह का नगर भवन नवादा में हुआ सीधा प्रसारण
नवादा लाइव नेटवर्क।
विशेष सर्वेक्षण सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी, विशेष सर्वेक्षण कानूनगो, विशेष सर्वेक्षण लिपिक, विशेष सर्वेक्षण अमीन के पदों पर चयनित 09 हजार 888 अभ्यर्थियों के बीच बुधवार को नियोजन पत्र वितरित किया गया। मुख्य समारोह का आयोजन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा किया गया। पटना में आयोजित मुख्य समारोह का नगर भवन, नवादा में सीधा प्रसारण किया गया।
नगर भवन, नवादा में आयोजित कार्यक्रम के दौरान डीएम आशुतोष कुमार वर्मा 256 नवनियोजित संविदा कर्मियों (विशेष सर्वेक्षण सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी 10, विशेष सर्वेक्षण कानूनगो 20, विशेष सर्वेक्षण लिपिक 23, विशेष सर्वेक्षण अमीन 203) को नियोजन पत्र दिया गया। मौके पर एसपी अम्बरीष राहुल, जिला बंदोबस्त पदाधिकारी, नवादा मनोज कुमार मौजूद थे। बंदोबस्त कार्यालय नवादा के तत्वाधान में चयनितों के बीच नियोजन पत्र का वितरण किया गया।
इस मौके पर बंदोबस्त पदाधिकारी ने सभी चयनित अभ्यर्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि 04 जुलाई से 10 जुलाई 2024 तक प्रखंड कार्यालय स्थित बन्दोवस्त कार्यालय में मूल प्रमाण पत्रों के साथ योगदान देना सुनिश्चित करेंगे साथ ही सभी चयनित अमीनों को 11 जुलाई 2024 से प्रशिक्षण दिया जाएगा। ताकि सर्वे कार्य ससमय पूर्ण किया जा सके।
इस अवसर पर विधायक नवादा श्रीमती विभा देवी, विधायक रजौली प्रकाशवीर, जिला परिषद अध्यक्ष श्रीमती पुष्पा देवी, नगर परिषद अध्यक्ष पिंकी कुमारी, अपर समाहर्ता नवादा चन्द्रशेखर आजाद, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा नवादा, प्रभारी जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी, डीपीओ शिक्षा, भूमि सुधार उपसमाहर्ता, नवादा के साथ-साथ अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।
No comments