Modern Campus : मॉडर्न शैक्षणिक समूह बच्चों ने जन्माष्टमी पर अपनी प्रस्तुति से मनाई धूम, विभिन्न संस्थानों में धूमधाम से मनाई गई जन्माष्टमी
मॉडर्न शैक्षणिक समूह बच्चों ने जन्माष्टमी पर अपनी प्रस्तुति से मनाई धूम, विभिन्न संस्थानों में धूमधाम से मनाई गई जन्माष्टमी
नवादा लाइव नेटवर्क।
मॉडर्न शैक्षिणक समूह नवादा के विभिन्न शाखाओं मॉडर्न इंग्लिश स्कूल कुंती नगर, मॉडर्न इंग्लिश स्कूल न्यू एरिया, मॉडर्न चिल्ड्रन स्कूल नवादा, मॉडर्न पब्लिक स्कूल रामनगर, नवादा, मॉडर्न इंटरनेशनल स्कूल हिसुआ एवं मॉडर्न इंटरनेशनल स्कूल नारदीगंज में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मॉडर्न शैक्षणिक समूह के निदेशक डॉ.अनुज के सिंह के द्वारा की गई।
इस अवसर पर सभी विद्यालयों में श्रीकृष्ण के जीवन से जुड़ी हुई बाल लीलाओं को नर्सरी से लेकर दूसरी कक्षा तक के बच्चों ने आकर्षक ढंग से उनके अलग-अलग रूप धारण कर प्रदर्शित किया। छोटे-छोटे बच्चे कोई बाल कृष्ण का रूप धारण कर मुंह में माखन खाए दिख रहे थे तो कोई बांसुरी को मुंह से लगाए श्री कृष्ण के बचपन की याद दिला रहे थे।
बच्चों के द्वारा राधा और कृष्ण कृष्ण की युगल छवि पर नृत्य की प्रस्तुति भी की गई। पालने में बालकृष्ण को सुलाकर जन्मोत्सव मनाया गया। माथे पर मुकुट रही, उस पर सजे हुए मोर बच्चों की शोभा में चार चांद लगा रहे थे कमर पर मटकी लिए बने गोपियों और राधा के रूप में नन्हे मुन्ने बच्चे बड़े ही आकर्षक दिख रहे थे।
मैया यशोदा तेरा कन्हैया, यशोमती मैया से बोले नंदलाला, राधा कैसे न जले कई गीतों पर अपनी मनोहारी प्रस्तुति से बच्चों ने सबका दिल जीत लिया। सबसे आकर्षक कुंती नगर के विद्यालय में बच्चों के बीच मटकी फोड़ प्रतियोगिता आयोजित की गई इसमें छोटे-छोटे बच्चों के द्वारा मटकी में मक्खन रखकर फिर उसे बालकृष्ण के द्वारा तोड़ने का काम किया गया।
इस तरह से लगभग 2 घंटे तक जन्माष्टमी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में विभिन्न विद्यालयों के प्राचार्य शिक्षकगण में विस्मिता साहू , लकी कुमारी ,हनी, दिव्या कुमारी ,स्वीटी कुमारी ,कुमारी स्वीटी ,शुभलता, सुशील कुमार माधवी कपूर की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
No comments