Nawada News : पेड़ से झूलता मिला अधेड़ का शव, परिजनों ने कहा किसी से दुश्मनी नहीं, आत्महत्या का मामला दर्ज
पेड़ से झूलता मिला अधेड़ का शव, परिजनों ने कहा किसी से दुश्मनी नहीं, आत्महत्या का मामला दर्ज
नवादा लाइव नेटवर्क।
नवादा जिले के नारदीगंज थाना इलाके के सहजपुरा गांव निवासी दशरथ सिंह के पुत्र सिंटू कुमार का शव पेड़ से झूलता हुआ पाया गया। मंगलवार को लोदीपुर जफरा गांव के बधार में कहुआ के पेड़ से लटका हुआ शव को पुलिस ने ग्रामीणों की सूचना पर बरामद किया। मामला आत्महत्या का बताया जा रहा है।
थानाध्यक्ष राजगृह प्रसाद ने बताया कि मृतक की पत्नी खुशबू कुमारी का आवेदन प्राप्त हुआ है। जिसमें कहा गया है कि मेरे पति कुछ दिनों से अवसाद में चल रहे थे। अवसाद के कारण उन्होंने खुद फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है। मेरे परिवार का गांव या इलाके में किसी से भी व्यक्ति से कोई विवाद नहीं है। पुलिस पत्नी के बयान के आधार पर आत्महत्या का मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है।
बताया जाता है कि मंगलवार की दोपहर को बधार में पशु चारा काटने गई थी। इसी दौरान पेड़ से लटका हुआ शव पर नजर पड़ी तो शोर मचाई। आसपास रहे काफी संख्या में लोग पहुंच गए। शव की पहचान सहजपुरा निवासी दशरथ सिंह के 48 वर्षीय पुत्र सिंटू कुमार के रूप में हुई। गमछे का फंदा से झूलने से उनकी मौत हुई थी।
सूचना मिलने पर एसडीपीओ सदर-2 सुनील कुमार, थानाध्यक्ष राजगृह प्रसाद, एसआइ कमलेश कुमार दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच मामले की पड़ताल की थी। फोरेंसिक विभाग के रंजीत कुमार अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर साक्ष्य इकट्ठा किया। मृतक दिल्ली में निजी कंपनी में काम किया करते थे। पत्नी खुशबू देवी व पुत्र आशुतोष कुमार भी साथ रहते थे। पुत्री लक्ष्मी कुमारी अपनी मौसी के साथ नवादा में रहकर पढ़ाई करती थी। करीब डेढ़ माह पहले वे दिल्ली से अपने गांव सहजपुरा में आए थे। घटना की सूचना के बाद मां-बेटा दिल्ली से घर पहुंचे।
25 अगस्त को अपने रिश्तेदार के यहां मनमां गांव गए थे। इस बीच दो दिनों से लगातार वर्षा हुई, तो उनका खपरैल घर गिर गया था, इसकी सूचना गांव में रहनेवाले स्वजन ने दिया। सूचना मिलने पर वह 27 अगस्त यानि मंगलवार को आने की बात कही। लेकिन वे घर नहीं पहुंचे और शव लोदीपुर जफरा गांव के समीप बधार में कहुआ के पेड़ में झूलता पाया गया। वैसे, मौत का सच पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही सामने आएगा।
No comments