Nawada News : जिला पार्षद गीता देवी के पति श्रवण सिंह का निधन, हर्ट अटैक बना वजह
जिला पार्षद गीता देवी के पति श्रवण सिंह का निधन, हर्ट अटैक बना वजह
नवादा लाइव नेटवर्क।
नवादा जिला परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष व वर्तमान जिला पार्षद गीता देवी के पति श्रवण सिंह का शनिवार को असामयिक निधन हो गया। दिल का दौरा पड़ना वजह बताया जा रहा है। खबर के बाद इलाके में शोक का माहौल कायम हो गया है।
बताया जाता है कि वे अपने गांव कोचगांव में ही थे। सीने में अचानक दर्द महसूस हुआ। इस दौरान शरीर से पसीना आने लगा। उन्हें तत्काल वारिसलीगंज में चिकित्सक डॉ. पुरूषोत्तम के पास ले जाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें आइसीयू की जरूरत बताते हुए चिकित्सक ने रेफर कर दिया। परिजन उन्हें धर्मशीला देवी अस्पताल नवादा लेकर आ रहे थे, लेकिन रास्ते में ही मौत हो गई।
असमय निधन की खबर के बाद घर परिवार में कोहराम मच हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। गांव-इलाके के शुभचिंतक लोग सदमे में हैं। लोग बताते हैं कि उन्हें पूर्व से किसी प्रकार की कोई गंभीर बीमारी नहीं थी। अचानक सबकुछ हो गया।
दिवंगत श्रवण सिंह नवादा विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव भी लड़ चुके थे। उनकी पहचान वारिसलीगंज से भाजपा विधायक अरूणा देवी के भाई के रूप में थी।
No comments