Nawada News : आर.पी.एस.कॉन्वेंट पब्लिक स्कूल,नवादा द्वारा हर्षोल्लास से मनाया गया श्रीकृष्ण जन्मोत्सव
आर.पी.एस.कॉन्वेंट पब्लिक स्कूल,नवादा द्वारा हर्षोल्लास से मनाया गया श्रीकृष्ण जन्मोत्सव
नवादा लाइव नेटवर्क।
आर.पी.एस.कॉन्वेंट पब्लिक स्कूल,नवादा के तत्वावधान में आर.एल.पैलेस में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव (जन्माष्टमी) धूमधाम से मनाया गया।
बतौर मुख्य अतिथि प्रधानाचार्य श्रीमती मौसमी मुखर्जी एवं आरती मैम ने भगवान कृष्ण के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित की और उनका आशीर्वाद ली। उपस्थित जनमानस को शुभकामनाएं देते हुए प्रधानाचार्य ने श्रीकृष्ण के सिद्धांतो पर चलने का उनसे आग्रह भी की।
मौके पर छात्र-छात्राएं भक्ति भाव से ओत प्रोत एक से बढ़कर एक मनमोहक, रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति री। छोटे छोटे बच्चों ने अपने नृत्य और गीत से उपस्थित लोगों को भाव विभोर कर दिया। लोग मंत्र मुग्ध होकर प्रस्तुति का आनंद लेते देखे गए।
विद्यालय के उप प्रधानाचार्य कौशिक हलदर ने उपस्थित लोगों को श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की शुभकामनाएं देते हुए बताया कि श्रीमद् भागवत गीता हमे धर्म के साथ साथ कर्म करने की प्रेरणा देती है।
इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को श्रीमद् भागवत गीता का नियमित रूप से अध्ययन अवश्य करना चाहिए। जन्माष्टमी के इस महापर्व में श्री रामरूप प्रसाद, मनीष कुमार, चंदन, साकेत रंजन, विशाल, अभिलाषा, रीना, गौरी, नीलकमल, अंकित, राहुल, रंजीत आदि शिक्षकगण एवं विद्यार्थियों ने अपनी अपनी सहभागिता सुनिश्चित की।
No comments