Header Ads

Breaking News

Nawada News : मासूम को मिला ममता की छांव, दिल्ली के दंपती ने लिया गोद, विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान में पल रही थी "तनवी"

   


मासूम को मिला ममता की छांव, दिल्ली के दंपती ने लिया गोद, विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान में पल रही थी "तनवी"


नवादा लाइव नेटवर्क।


विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान नवादा में पल रही मासूम तनवी को दिल्ली के दंपती ने गोद लिया है। मंगलवार को कानूनी औपचारिकताएं पूरी होने के बाद नवादा पहुंचे दंपती को डीएम आशुतोष कुमार वर्मा एवं डीडीसी दीपक कुमार मिश्रा ने दंपती श्री बिनू अवे एलेक्जेंडर एवं उनकी पत्नी करन जॉय स्नाइडर एलेक्जेंडर की गोद में मासूम को सौंपा। 

 


दत्तक ग्रहण पूर्व पोषण हेतु शिशु तनवी कुमारी को गोद दिया गया। शिशु को प्राप्त कर दंपती काफी खुश दिखे। उन्होंने बताया कि आज से हमारा परिवार पूर्ण हो गया। पिछले लगभग एक वर्ष से दत्तक ग्रहण की प्रतीक्षा कर रहे थे।

 


केंद्रीय दत्तक ग्रहण संसाधन प्राधिकरण, नई दिल्ली, भारत सरकार के कैरिंग्स पोर्टल के माध्यम से दत्तक ग्रहण विनियमन 2022 एवं किशोर न्याय (बालकों की देखरेख और संरक्षण) अधिनियम 2015 में निहित प्रवधानानुसार सभी कानूनी प्रक्रिया पूर्ण कर विधिवत दत्तक ग्रहण किया गया। 

 


इस दौरान मौजूद सहायक निदेशक जिला बाल संरक्षण इकाई, नवादा श्रीमति अर्पणा झा ने बताया कि वर्तमान में विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान में 04 शिशु आवासित हैं, जिनका दत्तक ग्रहण की प्रक्रिया की जा रही है। 

 


इस मौके पर बाल संरक्षण पदाधिकारी, मुकेश कुमार, प्रबंधक आदर्श निगम एवं अन्य कर्मी उपस्थित थे। दत्तक ग्रहण की औपचारिकताएं डीएम के कार्यालय कक्ष में हुआ।

 

 



No comments