Header Ads

Breaking News

Modern Campus : रामायण धारावाहिक की "सीता" और "लक्ष्मण" आ रहे हैं नवादा, 11 अगस्त को मॉडर्न इंग्लिश स्कूल नवादा में बड़ा कार्यक्रम



रामायण धारावाहिक की "सीता" और "लक्ष्मण" आ रहे हैं नवादा, 11 अगस्त को मॉडर्न इंग्लिश स्कूल नवादा में बड़ा कार्यक्रम

नवादा लाइव नेटवर्क।


बहुचर्चित व लाेकप्रिय धारावाहिक रामायाण के दो महत्वपूर्ण किरदार मां सीता की भूमिका निभाने वाली दीपिका चिखलिया जी और लक्ष्मण की भूमिका में दिखे सुनील लहरी का आगमन 11 अगस्त को नवादा में होने जा रहा है। दोनों मॉडर्न शैक्षणिक समूह द्वारा आयोजित किए गए एक कार्यक्रम में शामिल होंगे।

 

मॉडर्न ग्रुप का संस्थान मॉडर्न इंग्लिश स्कूल, कुंती नगर नवादा में गोस्वामी तुलसीदास जी की जयंती के अवसर पर 11 अगस्त को रामचरितमानस के बालकांड सीता स्वयंवर और धनुष यज्ञ प्रसंग का संगीतमय पाठ होगा। यह पाठ मॉडर्न शैक्षणिक समूह नवादा के लगभग 5000 विद्यार्थियों के द्वारा किया जाएगा।


 तुलसी जयंती समारोह के अवसर पर आयोजित रामचरितमानस का संगीतमय गायन कार्यक्रम का उद्घाटन देश में लोकप्रिय रामायण धारावाहिक में माता सीता की भूमिका निभाने वाले श्री दीपिका चिखलिया टोपीवाला और लक्ष्मण की भूमिका निभाने वाले सुनील लहरी जी के करकमलों से होगा।

 


मॉडर्न ग्रुप के अध्यक्ष डॉ अनुज सिंह ने बताया कि वर्ग दशम के हिंदी पुस्तक क्षितिज में एक पाठ पढ़ना है जिसका नाम है- राम-लक्ष्मण-परशुराम संवाद। इसी पाठ को आधार बनाकर मॉडर्न ग्रुप के संस्थाओं के विद्यार्थियों ने बहुत उत्सुकता के साथ तुलसीदास कृत रामचरितमानस के बाल खंड के अंतर्गत सीता स्वयंवर और धनुष यज्ञ प्रसंग का संगीतमय पाठ करेंगे।


 देखें वीडियो...!

 

भारत की सभ्यता-संस्कृति और सनातन धर्म के अनुसार रामचरितमानस विश्व का सबसे अधिक लोकप्रिय धार्मिक ग्रंथ है। मोबाइल के दौर में आजकल के बच्चे धार्मिक ग्रंथो को पढ़ना भूलते जा रहे हैं। इसी बात को ध्यान में रखते हुए विद्यालय के हिंदी विषय के शिक्षकों ने तुलसीदास की जयंती के अवसर पर रामचरितमानस का संगीतमय पाठ विद्यार्थियों से करवाने का निर्णय लिया।

 

मॉडर्न ग्रुप की संस्थाओं के लगभग 5000 विद्यार्थियों ने बहुत ही धूमधाम से और पवित्रता के साथ रामचरित मानस पाठ करने की तैयारी कर रहे हैं। 11 अगस्त को मॉडर्न शैक्षणिक समूह की संस्थान मॉडर्न इंग्लिश स्कूल कुंती नगर नवादा के मैदान में आयोजित की जाएगी। विद्यार्थियों के साथ-साथ अभिभावकों को भी इस कार्यक्रम में शामिल होने के निमंत्रण दिया गया है। सभी गणमान्य अतिथिगण एवं साधु संत इस कार्यक्रम का हिस्सा बनेंगे।


देखें वीडियो...!

 

डॉ अनुज सिंह ने बताया कि इस कार्यक्रम से विद्यार्थियों के ऊपर बहुत अच्छा मानसिक असर होता है। विद्यार्थी मोबाइल छोड़कर रामचरितमानस पढ़ने में लग जाते हैं, यह बहुत बड़ी बात है। मेरी कोशिश है कि विद्यार्थियों को भारत की संस्कृति और धर्म ग्रंथो से जोड़कर उसमें रुचि पैदा करें ताकि वह विद्यार्थी जिंदगी भर अपने अधिकार और कर्तव्य को समझे और अपने माता-पिता के साथ-साथ पूरे संसार को अपना परिवार मानने की आदत डालें। ऐसी सोच के साथ विद्यार्थियों को इसके लिए प्रेरित करने की कोशिश है।

 

तुलसीदास जयंती के अवसर पर रामचरितमानस का संगीतमय पाठ करने का कार्यक्रम की तैयारी बहुत धूमधाम से चल रही है। विद्यालय के प्राचार्य गोपाल चरण दास उप प्राचार्य सुजय कुमार ,मिथिलेश विजय ,हिंदी शिक्षक विपुल कुमार ,उमेश पांडे, मनीष पांडे ,वंदना कुमारी ,एसके रंजन ,नारायण पाठक आदि शिक्षक इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।

 

संगीत के शिक्षक पवन कुमार और अनिल कुमार रामचरितमानस के संगीतमय कार्यक्रम को लीड करने वाली विद्यालय में प्रसिद्ध गायिका गरिमा गुंजन, राधा, अनुराधा, सव्या, कृष्णा, अनमोल, वंशिका, परी आदि बच्चों को प्रत्येक दिन रामचरितमानस के संगीतमय गायन की तैयारी करा रहे हैं।

मॉडर्न शैक्षणिक समूह के निदेशक डॉ अनुज सिंहने सभी विद्यार्थियों को तुलसी जयंती के अवसर पर होने वाले रामचरितमानस पाठ सफल बनाने के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं दी है। बता दें कि मॉडर्न ग्रुप ने शिक्षा जगत में नवादा को एक नई ऊंचाई पर पहुंचाया है। शिक्षा की बात हो अथवा खेल की अथवा आध्यात्मिक कार्यक्रम की मॉडर्न ग्रुप सभी में आगे रहा है। बता दें कि लक्ष्मण जी यानि सुनील लहरी गत वर्ष भी आयोजित तुलसी जयंती समारोह में मॉडर्न स्कूल पहुंचे थे। इस वर्ष सीता जी भी पधार रहीं हैं।


No comments