Header Ads

Breaking News

Crime News : महादलित टोला कृष्णा नगर में आगजनी व गोलीबारी में 28 नामजद, मुख्य आरोपित नंदू पासवान सहित 15 गिरफ्तार

 


महादलित टोला कृष्णा नगर में आगजनी व गोलीबारी में 28 नामजद, मुख्य आरोपित नंदू पासवान सहित 15 गिरफ्तार

नवादा लाइव नेटवर्क।


नवादा जिले के मुफस्सिल थाना इलाके के देदौर पंचायत की कृष्णा नगर महादलित टोले में बुधवार को आगजनी व फायरिंग की घटना में 28 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। जिसमें मुख्य आरोपित नंदू पासवान सहित 15 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। 


इस बीच एडीजी लॉ इन ऑर्डर संजय सिंह, आयुक्त मगध प्रेम सिंह मीणा, पुलिस महानिरीक्षक मगध क्षत्रनील सिंह गुरुवार को नवादा पहुंचे। सभी ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। डीएम_एसपी को दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई करने और पीड़ितों को राहत_सहायता उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। आयुक्त ने कहा कि मामला भूमि विवाद का है। दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई होगी। 

 

डीएम नवादा आशुतोष कुमार वर्मा और एसपी अभिनव धीमान की ओर से जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि गांव की स्थिति को सामान्य बनाने का प्रयास किया जा रहा है। पीड़ित परिवारों को राहत-सहायता पहुंचाने का काम भी किया जा रहा है। आगजनी में 21 झोपड़ी पूर्णतः जल गया है। जबकि 13 झोपड़ियां आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुई है। वर्तमान में स्थिति पूर्णतः नियंत्रित है। अग्रेतर विधिक कार्रवाई तत्परता पूर्वक संपन्न की जायेगी।

 

घटना के बावत मुफस्सिल थाना काण्ड संख्या- 372/24, दिनांक 19.09.2024,धारा-191(2)/191(3)/190(1)/109(1)/352/351(2)(3)/ 326(G)/303(2)/111(3)/61(2)(a) BNS- 2023, 27 Arms Act एवं 3(1)(f)(g)(r)(s)(W)/3(2)(v-a)/3 (2)(v) SC/ST ACT के तहत 28 नामजद एवं अन्य के विरूद्ध काण्ड दर्ज किया गया है।


उपद्रवी तत्वों की गिरफ्तारी के लिए एसआइटी का गठन किया गया , जिसके द्वारा विभिन्न स्थलों पर छापामारी कर मुख्य अभियुक्त श्री नन्दू पासवान सहित कुल 15 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तारी के क्रम में दोषियों के पास से 03 देशी कट्टा, 03 मिस्ट फायर राउण्ड, 02 खोखा, 01 पिलेट एवं 06 मोटर साईकिल बरामद किया गया है। अन्य दोषियों के गिरफ्तारी हेतु छापामारी एवं विधि सम्मत् कार्रवाई की जा रही है। एसआटी में शामिल पदाधिकारी को सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है।

  

इसके साथ ही घटनास्थल पर दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है। सघन गश्ती की जा रही है तथा वरीय स्तर से निगरानी भी रखी जा रही है।

 


बताया गया कि बुधवार की रात जब घटनास्थल पर अधिकारी पहुंचे थे तब ग्रामीण व्यास मुनी, पिता-संजय मांझी द्वारा बताया गया था कि उक्त स्थल से संबंधित जमीन पर विवाद है। वर्तमान में टाईटल सूट सं.-22/1995 व्यवहार न्यायालय, नवादा में विचाराधीन है। व्यास मुनी ने घटना में नन्दू पासवान, पिता- स्व0 सौखी पासवान, पन्नु पासवान, पिता-स्व0 सौखी पासवान, शिवू पासवान, पिता- स्व0 जगदीश पासवान, श्रवण पासवान, पिता-सुमेश्वर पासवान एवं अन्य ग्राम-प्राण बिगहा, थाना-मुफस्सिल, जिला-नवादा तथा यमुना चौहान, सोमर चौहान, नूनू प्रसाद, पिता-स्व. खिरू चौहान तथा आशीष यादव, पिता-देवन यादव सभी ग्राम-लोहानी बिगहा, मुफस्सिल थाना, नवादा एवं दशरथ चौहान, ब्रदी चौहान, रामशरण चौहान, मिथलेश चौहान एवं यदुनंदन चौहान, सभी के पिता- स्व. चौठी चौहान, साकिन, रघुनाथपुर, थाना-रहुई, जिला-नालन्दा एवं अन्य के द्वारा आगजनी एवं फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया है।

 


डीएम ने की अपील


फिलहाल, प्रशासन द्वारा पीड़ित परिवारों के लिए भोजनादि की व्यवस्था की गयी है। राहत सामग्री उपलब्ध करायी गयी है। डीएम द्वारा आमजनों से अपील किया गया है कि शांति व्यवस्था बनाए रखें एवं जिला प्रशासन का सहयोग करें। जिला प्रशासन, नवादा ऐसे घटना को अंजाम देने वालों के विरूद्ध त्वरित कार्रवाई हेतु दृढ़ संकल्पित है। अफवाहों से बचने और घटना से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त होती है तो अविलंब पुलिस से सूचना साझा करने की अपील की है।

 








No comments